Salaar एक्ट्रेस के 10 साड़ी लुक, बेस्ट फ्रेंड की शादी के लिए हैं Best
Other Lifestyle Jul 23 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सिल्क साड़ी
अगर आप सिंपल साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो लाइट वेट सिल्क साड़ी को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने में काफी कंफर्टेबल होती है।
Image credits: instagram
Hindi
बॉर्डर साड़ी
अक्सर लड़कियों को बॉर्डर साड़ियां खूब जमती हैं क्योंकि ये आपकी साड़ी के लुक को इंहेंस करता है। बॉर्डर अच्छा होने से आप साड़ी को अलग-अलग स्टाइल में पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एम्ब्रायडरी साड़ी
आजकल महिलाओं तो हैंड वर्क एम्ब्रायडरी वाली साड़ी भी खूब पसंद आती हैं। आप अपनी पसंद के मुताबिक हैवी और लाइट बूटी डिजाइन चुन कर, ब्लाउज को अपने हिसबा से स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रिल फ्लोरल साड़ी
आजकल फ्लोरल फ्रिल साड़ी पहनने का काफी शौक है। ऐसे साड़ी पहनने के बाद बेहद स्टाइलिश लुक देती है। आप श्रुति के इस लुक से आइडिया लेकर अपना लुक डिजाइन कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नेट साड़ी डिजाइन
अगर आप अपने वॉर्डरोब को अपडेट करना चाहती हैं तो नेट साड़ी डिजाइन बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लहरिया साड़ी
लहरिया साड़ी के अब तक कई वर्जन आ चुके हैं। आप श्रुति हासन की तरह ऐसा भी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की लाइट कलर साड़ी को आप पर्ल ज्वेलरी के साथ पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी साड़ी
श्रुति हासन की ये बनारसी साड़ी भी कमाल की है। यंग गर्ल्स पर इस तरह की लाइट डिजाइन वाली साड़ी खूब सूट होती हैं। अगर आपने किसी शादी में यह पहनी तो यकीन मानिए बिजली गिरने वाली है!
Image credits: instagram
Hindi
एथनिक लुक
श्रुति हासन की ये साड़ी डिजाइन उन महिलाओं के लिए बेस्ट हैं जो एथनिक लुक पसंद करती हैं। आप ब्लैक कलर की साड़ी को ऐसे गोल्डन वर्क डिजाइन के साथ भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रॉयल लुक
अगर आप कुछ अलग ट्रेंड फॉलो करना चाहती हैं तो श्रुति हासन का ये साउथ इंडियन स्टाइल लुक अच्छी चॉइस है। ये आपको खूब रॉयल लुक देगा और सब आपको ही देखेंगे।