अगर आप सिंपल साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो लाइट वेट सिल्क साड़ी को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने में काफी कंफर्टेबल होती है।
अक्सर लड़कियों को बॉर्डर साड़ियां खूब जमती हैं क्योंकि ये आपकी साड़ी के लुक को इंहेंस करता है। बॉर्डर अच्छा होने से आप साड़ी को अलग-अलग स्टाइल में पहन सकती हैं।
आजकल महिलाओं तो हैंड वर्क एम्ब्रायडरी वाली साड़ी भी खूब पसंद आती हैं। आप अपनी पसंद के मुताबिक हैवी और लाइट बूटी डिजाइन चुन कर, ब्लाउज को अपने हिसबा से स्टाइल कर सकती हैं।
आजकल फ्लोरल फ्रिल साड़ी पहनने का काफी शौक है। ऐसे साड़ी पहनने के बाद बेहद स्टाइलिश लुक देती है। आप श्रुति के इस लुक से आइडिया लेकर अपना लुक डिजाइन कर सकती हैं।
अगर आप अपने वॉर्डरोब को अपडेट करना चाहती हैं तो नेट साड़ी डिजाइन बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।
लहरिया साड़ी के अब तक कई वर्जन आ चुके हैं। आप श्रुति हासन की तरह ऐसा भी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की लाइट कलर साड़ी को आप पर्ल ज्वेलरी के साथ पेयर करें।
श्रुति हासन की ये बनारसी साड़ी भी कमाल की है। यंग गर्ल्स पर इस तरह की लाइट डिजाइन वाली साड़ी खूब सूट होती हैं। अगर आपने किसी शादी में यह पहनी तो यकीन मानिए बिजली गिरने वाली है!
श्रुति हासन की ये साड़ी डिजाइन उन महिलाओं के लिए बेस्ट हैं जो एथनिक लुक पसंद करती हैं। आप ब्लैक कलर की साड़ी को ऐसे गोल्डन वर्क डिजाइन के साथ भी पहन सकती हैं।
अगर आप कुछ अलग ट्रेंड फॉलो करना चाहती हैं तो श्रुति हासन का ये साउथ इंडियन स्टाइल लुक अच्छी चॉइस है। ये आपको खूब रॉयल लुक देगा और सब आपको ही देखेंगे।