Hindi

दावत में मुड़-मुड़कर देखेंगे मुंडे, यूं पहनें Swara से 9 साड़ी-लहंगा

Hindi

जरी वर्क हैवी लहंगा

स्वरा भास्कर हर लुक में अच्छी लगती हैं। लेकिन अगर आप कॉकटेल पार्टी के लिए कोई लुक को सर्च कर रही हैं तो इसके लिए आप इनके जरी वर्क हैवी लहंगा स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

बॉर्डर वर्क टिश्यू साड़ी डिजाइन

बहुत खूबसूरती से थ्रेड वर्क से 3 डी इफेक्ट देकर इस साड़ी के बॉर्डर को डिजाइन किया गया है। इससे स्वरा की ये टिश्यू साड़ी बहुत कमाल की लग रही है और ये पार्टी वियर है।

Image credits: Our own
Hindi

जरदोजी वर्क अनारकली सूट

मार्केट में इस तरह के जरदोजी वर्क अनारकली सूट 1500 से 3000 रुपये में मिल जाएगा। इसे स्वरा ने कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ पेयर किया है। साथ ही ये काफी हैवी लुक दे रहा है। 

Image credits: Our own
Hindi

मल्टी थ्रेड वर्क ग्रीन लहंगा

अगर आपके घर में किसी की शादी या कोई खास फंक्शन है तो इसके लिए आप ग्रीन इंब्रायडरी वाले लहंगा को वियर कर सकती हैं। इसमें उन्होंने हैवी वर्क वाले लहंगे को वियर किया है। 

Image credits: Our own
Hindi

फ्लोरलेंथ अनारकली सूट

ब्लैक कलर के इस फ्लोरलेंथ अनारकली सूट को स्वरा ने कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ पेयर किया है। ये दुपट्टा हैंडक्रफ्ट किया गया है जो कि इसकी खूबसूरत को दिखा रहा है। 

Image credits: Our own
Hindi

मस्टर्ड सिल्क साड़ी

स्वरा का फैशन स्टाइल इस मस्टर्ड सिल्क साड़ी में शानदार लग रहा है। इसे उन्होंने कंट्रास्ट कलर के वेलवेट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। साथ में जूलरी में पासा कैरी किया है। 

Image credits: Our own
Hindi

आइवरी शेड एंब्रायडरी लहंगा

हाफ स्लीव वाले ब्लाउज को स्वरा ने आइवरी शेड एंब्रायडरी लहंगा के साथ वियर किया है। इसमें वो अच्छी लग रही हैं। आप भी उनके इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

चुनरी स्टाइल गोटा पट्टी साड़ी

साड़ी-पार्टी के लिए इस तरह की ट्रेडिशनल लाल साड़ी सबकी पहनी पसंद होती है। स्वरा ने चुनरी स्टाइल वाली इस गोटा पट्टी साड़ी को बहुत ही एलिगेंस के साथ कैरी किया है। 

Image credits: Our own
Hindi

बनारसी स्टाइल लहंगा डिजाइन

लहंगा मार्केट में आपको इस तरह का बनारसी स्टाइल लहंगा डिजाइन 2500 से 5000 रुपये में मिल जाएगा। ये काफी रॉयल दिखते हैं। इसमें एक्ट्रेस ने दुपट्टा अलग तरह से कैरी किया है। 

Image credits: Our own

जूलरी का बचेगा जेब खर्चा, बीबी के लिए बनवाएं ऐसे 7 यूनिक Blouse Design

खाली पेट पानी में मिलाकर पिएं एक मसाला, पेट की चर्बी को कहें छूमंतर

'जन्नत' से खूबसूरत लगेंगे मां के पैर, मदर्स डे पर दें 8 लेटेस्ट पायल

समर का मजा कहीं हो ना जाए किरकिरा, केमिकल से पके तरबूज को ऐसे जांचे