Other Lifestyle

जूलरी का बचेगा जेब खर्चा, बीबी के लिए बनवाएं ऐसे 7 यूनिक Blouse Design

Image credits: Instagram

क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज

आजकल क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज काफी चलन में है। यह बॉडी फिटेड होते हैं और आपकी बॉडी को सही शेप देने का काम भी करते हैं। ये हर लड़की आपको काफी स्टाइलिश लुक देंगे। 

Image credits: Instagram

हैवी पर्ल वर्क बंदगला ब्लाउज डिजाइन

आजकल इस तरह के हैवी पर्ल वर्क ब्लाउज खूब चलन में हैं। कृति ने इसे बंदगला ब्लाउज डिजाइन पैटर्न में बनवाया है जो कि उनको फेरिटेल लुक देने में मदद कर रहा है। 

Image credits: Our own

जैकेट स्टाइल ब्लाउज

यह देखने में आपको इंडो-वेस्टर्न स्टाइल जैसा नजर आएगा। वहीं आपको यह मॉडर्न लुक देने में भी मदद करेगा। इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी लगभग 900 रुपये में मिल जाएंगे।

Image credits: Our own

डुअल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के ब्लाउज आपके फैट को छुपाने के लिए भी काम आएंगे। साथ ही आप लहंगा स्कर्ट या साड़ी के साथ इसे बिना जूलरी के नेक बेंड की वजह से स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Our own

जिक जैक स्टाइल कॉलर ब्लाउज

अगर कुछ ग्लैमरस पहनने का मन है तो आप भूमि की तरह ऐसा जिक जैक स्टाइल कॉलर ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपको पूरी महफिल में सबसे अलग दिखाएंगे। साथ ही जूलरी की भी जरूरत नहीं लगेगी।

Image credits: Our own

पर्ल वर्क ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

तेजस्वी प्रकाश की तरह आप भी ऐसा हैवी पर्ल वर्क ट्यूब ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस तरह का डिजाइन सबसे ज्यादा आइवरी से शेड में पसंद किया जाता है। 

Image credits: Our own

हॉल्टर नेक ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो हॉल्टर नेक ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। ब्लाउज में आपको कढ़ाई वर्क में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। साथ ही जूलरी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Instagram