कर्वी फिगर पर साड़ी+लहंगा संग ट्राई करें तारा सुतारिया से ब्लाउज
Other Lifestyle Nov 12 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
तारा सुतारिया का गॉर्जियस अदाएं
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया का फैशन कमाल का है। साड़ी और लहंगा के साथ वो जिस तरह का ब्लाउज स्टाइल करती हैं, वो काफी क्रिएटिव लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज
अगर आपको ब्लाउज में बोल्ड लुक चाहिए, तो आप तारा की तरह ब्रालेट ब्लाउज लहंगा या फिर साड़ी संग बनवा सकती हैं। चोली कट होने की वजह से ये बस्ट को कवर करता है और शोल्डर को फ्लॉन्ट।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव्स चोली कट ब्लाउज
तारा सुतारिया ने रेड कलर की साड़ी के साथ नेट ब्लाउज पहना है। ब्लाउज में फुल स्लीव्स जोड़ा गया है और फ्रंट में चोली कट दिया गया है। जिससे बस्ट एरिया का अपर पार्ट फ्लॉन्ट हो रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
बैक राउंड ब्लाउज
तारा का यह ब्लाउज डिजाइन आगे से तो सिंपल है, लेकिन बैक में बोल्ड लुक दिया गया है। पीछे राउंड शेप बनाकर ऊपर से लटकन लगाया गया है। जो बैक को गॉर्जियस लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर सीक्वेंस ब्लाउज
प्लेन साड़ी को खूबसूरत बनाने का सही तरीका है, सीक्वेंस ब्लाउज। आप तारा की तरह ऑफ शोल्डर सीक्वेंस ब्लाउज बनवा कर वार्डरोब में रख लें और किसी भी ओकेजन पर कैरी करने के लिए रेडी रहें।
Image credits: instagram
Hindi
रेड स्टोन वर्क ब्रालेट ब्लाउज
प्लेन साड़ी के साथ यहां पर भी तारा ने ब्लाउज को काफी अट्रैक्टिव रखा है। स्टोन वर्क से सजे रेड ब्रालेट ब्लाउज में वो कमाल की सुंदर लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्यूब ब्लाउज
अगर आपको अपने कर्वी फिगर को पूरी तरह फ्लॉन्ट करना है, तो साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज जोड़ें। पल्लू से वो ब्लाउज छुपा रहेगा, लेकिन शोल्डर का हिस्सा बड़ी खूबसूरती से उभर कर सामने आएगा।