Hindi

लहंगे में दिखना है लंबा, तो इन स्टाइलिश टिप्स को करें फॉलो

Hindi

कुछ स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो करके लहंगे में बिना हिल्स लग सकती हैं लंबी

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लाउज का नेक रखें डीप

लहंगे के साथ ब्लाउज हमेशा डीप नेक का डिजाइन कराएं। नेकलाइन को एक डेप्थ मिल जाता है और आपकी हाइट लंबी लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक का डिजाइन

डीप नेक के लिए आप वी-नेक, स्वीटहार्ट नेकलाइन समेत कई डिजाइन चुन सकती हैं। चौड़े बॉर्डर की लेस लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लाउज का लेंथ कम रखें

ब्लाउज सिलवाटे वक्त उसका लेंथ लॉन्ग ना रखें। ये जितना लंबा होगा हाइट छोटी नजर आएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लाउज बैक डिजाइन

शॉर्ट ब्लाउज में कोशिश करें कि बैक का डिजाइन बोल्ड या बैकलेस हो। यह भी पीछे से हाइट को बढ़ा देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐसा लहंगा बनवाएं

फ्लेयर वाला लहंगा स्कर्ट डिजाइन करें या फिर खरीदें।चौड़े बॉर्डर वाला लेंस लहंगे में नीचे लगवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐसे पहने लहंगा

लहंगा स्कर्ट को आप थोड़ा हाई वेस्ट पहनें। इससे हाइट लंबी दिखाई देती है।

Image credits: Instagram

कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए अवनीत कौर के 10 धांसू लुक्स

46 साल की एक्ट्रेस फॉलो करती हैं जबरदस्त फिटनेस TIPS

इंडियन ड्रेस पर एकदम परफेक्ट लगेंगे कंगना रनौत के ये नेकलेस डिजाइन

सोनम कपूर के ये 8 जैकेट लुक्स है कमाल, ऐसे करें रीक्रिएट