लहंगे के साथ ब्लाउज हमेशा डीप नेक का डिजाइन कराएं। नेकलाइन को एक डेप्थ मिल जाता है और आपकी हाइट लंबी लगती है।
डीप नेक के लिए आप वी-नेक, स्वीटहार्ट नेकलाइन समेत कई डिजाइन चुन सकती हैं। चौड़े बॉर्डर की लेस लगा सकती हैं।
ब्लाउज सिलवाटे वक्त उसका लेंथ लॉन्ग ना रखें। ये जितना लंबा होगा हाइट छोटी नजर आएगी।
शॉर्ट ब्लाउज में कोशिश करें कि बैक का डिजाइन बोल्ड या बैकलेस हो। यह भी पीछे से हाइट को बढ़ा देती है।
फ्लेयर वाला लहंगा स्कर्ट डिजाइन करें या फिर खरीदें।चौड़े बॉर्डर वाला लेंस लहंगे में नीचे लगवाएं।
लहंगा स्कर्ट को आप थोड़ा हाई वेस्ट पहनें। इससे हाइट लंबी दिखाई देती है।
कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए अवनीत कौर के 10 धांसू लुक्स
46 साल की एक्ट्रेस फॉलो करती हैं जबरदस्त फिटनेस TIPS
इंडियन ड्रेस पर एकदम परफेक्ट लगेंगे कंगना रनौत के ये नेकलेस डिजाइन
सोनम कपूर के ये 8 जैकेट लुक्स है कमाल, ऐसे करें रीक्रिएट