मल्टीकलर सलवार सूट आजकल बहुत ज्यादा डिमांड में हैं। आप भी हरे-नले से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। रिपब्लिक डे से बसंत पंचमी तक आप इन्हें वियर हीरोइन से कम नहीं लगेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
साटन सलवार सूट
साटन सलवार सूट हर ओकेजन को खास बना देता है। आप भी कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो इसे चुनें। साथ में मल्टीकलर दुपट्टा और लॉन्ग इयररिंग्स स्टाइल करना बिल्कुल न भूलें।
Image credits: Pinterest
Hindi
आलिया कट सलवार सूट
मल्टीकलर पर ऐसा आलिया कट सूट पहन सकती हैं। ये फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000 रु तक ये मिल जायेंगे। आप कंट्रास्ट दुपट्टा संग इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट
फ्लोरल प्रिंट सूट कम पैसों में शानदार लुक देते हैं। आप भी कुछ डिसेंट वियर करना चाहती हैं तो इससे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। रेडीमेड 1500 रु में इस सूट की कई रेंज मिल जायेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
धोती-सलवार सूट
धोती-सलवार सूट का क्रेज फिर से लौट आया है। आप मल्टीकलर काफ्तान कुर्ती को कंट्रास्ट धोती संग टीमअप करें। ऐसे आउटफिट मिनिमल ज्वेलरी और लीस्ट मेकअप संग ज्यादा खिलते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बंधनी सलवार सूट
शरारा सूट सभी के पास होता है पर इस बार कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए बंधनी पैटर्न सूट पहनें। ये कंफर्ट के साथ ग्लैमर भी कमाल का देगा। आप इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग टीमअप करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंटेड सलवार सूट
प्रिंटेड सलवार सूट हर महिल के पास होना चाहिए। इसे आप फॉर्मल लुक के अलावा किसी भी पार्टी फंक्शन में पहन सकती हैं। ऑनलाइन+ऑफलाइन बजट के हिसाब से इसकी कई वैरायटी मिल जायेंगी।