Hindi

बंधे थोड़ा बिखरे बालों से BF होगा इंप्रेस! नए साल में ट्राय करें 5 बन

Hindi

न्यू ईयर के लिए मिड हाई बन

स्लीक तरीके से पीछे की ओर खींचकर मिड हाई बन बनाया गया है। आप न्यू ईयर की पार्टी में बीएफ को इंप्रेस करने के लिए ऐसे बन बना सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

ब्रेडेड हाई बन

छोटे बालों को पोनीटेल बनाकर पिनअप कर लें। आप आर्टिफिशियल ब्रेडेड हाई बन लगाकर अपने लुक को फैंसी बनाएं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

बनाएं सिंपल बन

जरूरी नहीं है कि आप न्यू ईयर की पार्टी में आप स्लीक बन ही बनाएं। सिंपल बन बनाकर भी खूबसूरत दिख सकते हैं। 

Image credits: instagram / Janhvi Kapoor
Hindi

लोअर बन विद एक्सेसरीज

आप छोटे बालों को सेंटर पार्ट करें और लोअर बन बनाएं। फिर सुंदर एक्सेसरीज से बालों को सजाएं। 

Image credits: Asianet News
Hindi

मेसी लूज बन

आप मेसी लूज बन बनाकर बालों को हल्का बाहर भी निकाल सकती हैं। ऐसा लूज बन एथनिक लुक में अच्छा लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

बालों को कराएं हाइलाइट

न्यू ईयर में बालों को फैंसी बन से सजाना है तो पसंदीदा कलर से हाइलाइट जरूर करा लें। ऐसे बालों में अप बन खूबसूरत दिखता है। 

Image credits: kritisanon@instagram

पंजाबी सलवार कमीज के 6 डिजाइंस, सोनम बाजवा की तरह करें स्टाइल

एज इज जस्ट ए नंबर! 50+ में शिल्पा शेट्टी स्टाइल मेकअप से पाएं यंग लुक

हेयरस्टाइल को हिंदी में क्या बोलते हैं?

न्यू ईयर गिफ्ट हैंपर, 5 बेस्ट ऑप्शन जो सस्ते भी सुंदर भी