स्लीक तरीके से पीछे की ओर खींचकर मिड हाई बन बनाया गया है। आप न्यू ईयर की पार्टी में बीएफ को इंप्रेस करने के लिए ऐसे बन बना सकती हैं।
छोटे बालों को पोनीटेल बनाकर पिनअप कर लें। आप आर्टिफिशियल ब्रेडेड हाई बन लगाकर अपने लुक को फैंसी बनाएं।
जरूरी नहीं है कि आप न्यू ईयर की पार्टी में आप स्लीक बन ही बनाएं। सिंपल बन बनाकर भी खूबसूरत दिख सकते हैं।
आप छोटे बालों को सेंटर पार्ट करें और लोअर बन बनाएं। फिर सुंदर एक्सेसरीज से बालों को सजाएं।
आप मेसी लूज बन बनाकर बालों को हल्का बाहर भी निकाल सकती हैं। ऐसा लूज बन एथनिक लुक में अच्छा लगता है।
न्यू ईयर में बालों को फैंसी बन से सजाना है तो पसंदीदा कलर से हाइलाइट जरूर करा लें। ऐसे बालों में अप बन खूबसूरत दिखता है।
पंजाबी सलवार कमीज के 6 डिजाइंस, सोनम बाजवा की तरह करें स्टाइल
एज इज जस्ट ए नंबर! 50+ में शिल्पा शेट्टी स्टाइल मेकअप से पाएं यंग लुक
हेयरस्टाइल को हिंदी में क्या बोलते हैं?
न्यू ईयर गिफ्ट हैंपर, 5 बेस्ट ऑप्शन जो सस्ते भी सुंदर भी