Hindi

उर्वशी रौतेला की तरह दिखेगा 36-24-36 फिगर, बदन पर डालें ट्रेंडी लहंगा

Hindi

उर्वशी रौतेला के लहंगे लुक करें कॉपी

मिस यूनिवर्स रही उर्वशी रौतेला की तरह आप भी स्वर्ग से उतरी अप्सरा लगना चाहती हैं, तो येलो कलर का फिश कट स्टाइल का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ पतली सी स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन फ्लोरल प्रिंट लहंगा

ग्रीन बेस में मल्टी कलर फ्लोरल डिजाइन का लहंगा भी आपके लुक को एन्हांस कर सकता है। इसके साथ हाफ स्लीव्स मोनोक्रोम ब्लाउज पहने और सेम प्रिंट की ही चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन लहंगा लुक

उर्वशी जैसे अगर आप अपने फिगर को 36-24-36 दिखाना चाहती हैं, तो ग्रीन कलर का शेडेड लहंगा पहनें। इसके साथ बॉडी फिटेड हाफ स्लीव्स ब्लाउज और साइड प्लीटेड चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन मिरर वर्क लहंगा

गोल्डन बेस में हैवी मिरर वर्क किया हुआ फिश कट स्टाइल का लहंगा भी आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ कोल्ड शोल्डर स्टाइल ब्लाउज पहने और ब्राउन कलर की प्लेन चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट रफल डिजाइन लहंगा

इंडो वेस्टर्न लहंगा पहनने के लिए आप व्हाइट कलर का रफल डिजाइन का बॉडी फिटेड लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट क्रॉप टॉप और टिशू की चुन्नी श्रग स्टाइल में कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्रिंटेड लहंगा

रेड और क्रीम कलर कॉम्बिनेशन बहुत ही खूबसूरत लगता है। उर्वशी जैसे प्रिंटेड फ्लेयर लहंगा आप पहनें। इसके साथ प्रिंटेड जरी वर्क की हुई चुन्नी पहने और हाफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी लहंगा विद सैटिन ब्लाउज

पीच कलर के बेस में गोल्डन कलर का हैवी वर्क किया हुआ फ्लेयर लहंगा आप कैरी करें। इसके साथ बेबी पिंक कलर का सैटिन फैब्रिक में प्लेन हॉल्टर नेक ब्लाउज बनवाएं। 

Image credits: Instagram

अनुष्का शर्मा का DIY केला हेयर मास्क: बालों की हर समस्या का समाधान

35+ में मॉम के हुस्न का चलेगा जादू, पहनें सोनम कपूर जैसी 5 ड्रेस

लगेंगी बीवी नं 1, जब फुल कवरेज में पहनेंगी बिपाशा बसु जैसी साड़ी

मम्मी टमी होगा Perfect Hide, चुनें राजपुताना स्टाइल वाले ब्लाउज ऑप्शन