मखमली अहसास और सर्दी को मात, अनारकली-शरारा सहित चुनें 7 Velvet Suits
Other Lifestyle Nov 16 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
हैवी गोल्डन एंब्रायडरी अनारकली
वेलवेट का अनारकली सूट हमेशा से ही शाही लुक देने के लिए जाना जाता है। ऐसे सूट की खूबसूरती और भारी कढ़ाई इसे शादी जैसे मौके के लिए आइडियल बनाती है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन थ्रेड वर्क धोती सेट
आप नए पैटर्न में ऐसा वेलवेट गोल्डन थ्रेड वर्क धोती सेट भी ले सकती हैं। इसमें आपको जरी, जरदोजी या सिल्वर-गोल्डन थ्रेड वर्क मिल जाएगा, जो इसकी शोभा बढ़ा देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
कफ्तान स्टाइल वेलवेट सूट
गहरे रंग में आप इस तरह का कफ्तान स्टाइल वेलवेट सूट ले सकती हैं। महरून, नेवी ब्लू या एमराल्ड ग्रीन कलर में इस तरह का वेलवेट कफ्तान सूट कमाल लगेगा। इसमें आउटलाइन पर लेस वर्क कराएं।
Image credits: pinterest
Hindi
लॉन्ग लेंथ वेलवेट कुर्ता-पैंट
इस तरह के लॉन्ग लेंथ वेलवेट कुर्ता-पैंट Salwar Suit Design भी काफी बेहतरीन ऑप्शन हैं। आप 3/4 स्लीव की बाजू और राउंड नेक कुर्ती के साथ सिंपल पैंट संग कंट्रास्ट दुप्पटा ट्राई करें।
Image credits: pinterest
Hindi
नूडल स्ट्रैप लाल शरारा सूट
लाल रंग का सूट पहनकर तो आप किसी भी महफिल की जान बन सकती हैं। इस तरह का रेड वेलवेट नूडल स्ट्रैप शरारा सूट को एक बार जरूर ट्राई करें। ये आपको बहुत की ग्लैमरल लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट प्लाजो पैंट सूट सेट
वेलवेट का प्लाजो पैंट सेट भी बेहद ही आकर्षक और ट्रेंडिंग ऑप्शन है। ये आपको पारंपरिक और मॉडर्न फैशन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देगा। इसमें आपको प्रिंटेड ऑप्शन में कई डिजाइन मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरलेंथ वेलवेट गोटा वर्क सूट
वेलवेट फैब्रिक में आप इस तरह का फ्लोरलेंथ वेलवेट गोटा वर्क सूट भी चुन सकती हैं। इसे पहनकर आप किसी मेहंदी, संगीत या हल्दी जैसे इवेंट में भी जा सकती हैं।