Hindi

शरीर को खोखला कर देती है Vitamin B12 की कमी, इन चीजों का करें सेवन

Hindi

क्या है विटामिन बी 12

विटामिन बी 12 जिसे कोबालामिन के नाम से भी जाना जाता है एक अहम विटामिन है जो तंत्रिका कार्य, रेड ब्लड सेल्स के निर्माण और डीएनए को बनाना समेत कई कामों में अहम किरदार निभाता है।

Image credits: pexels
Hindi

विटामिन बी 12 की कमी से क्या होता है

क्लीवलैंड क्लिनिक की एक रिपोर्ट की मानें तो इसके कमी से एनिमिया, कमजोरी, थकान, दिल की धड़कन बढ़ना, पीली त्वचा, सांस लेने में तकलीफ, गैस बनना जैसी कई समस्या हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

सी फूड

सैमन, ट्राउड, टूना,सार्डिन और छोटी मछली में विटामिन बी 12 का भंडार होता है। आप इसे अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

डेयरी प्रोडक्ट

दूध, दही, पनीर में भी विटामिन बी 12 अच्छी खासी मात्रा में पाई जाती है। अगर आप नॉनवेज नहीं खाते हैं तो फिर इसका सेवन कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इन सब्जियों का करें सेवन

पालक, चुकंदर, बटरनट स्क्वैश, मशरूम और आलू में भी विटामिन बी 12 पाया जाता है। आप इनको भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

मीट-पॉल्ट्री

अंडा, चिकन, टर्की, समेत कई ऐसे मीट है जिसमें vitamin b12 अच्छी खासी मात्रा में होता है। आप इसका भी सेवन जरूर करें।

Image Credits: Getty