Hindi

लाल-पीले को कहें बाय: ये 8 ड्रेस आपको बनाएंगे Diwali Party का शोस्टॉपर

Hindi

दिवाली में पहनें इस तरह के ब्लैक आउटफिट

इस दिवाली, ट्रेंडी ब्लैक आउटफिट्स से बनाएं सबको अपना दीवाना। रेडी-टू-वेअर साड़ी से लेकर गाउन सूट और लहंगे तक, ये आइडियाज आपको देंगे पार्टी-परफेक्ट लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

बिना झंझट की स्टाइलिश ब्लैक साड़ी, बस पहनें और चमक उठें।

Image credits: Instagram
Hindi

धोती पैटर्न ड्रेस विथ एंब्रॉयडरी ब्लेजर

ट्रेडिशनल धोती स्टाइल और एंब्रॉयडरी ब्लेजर का मॉडर्न फ्यूजन, आपको बनाएगा अलग और आकर्षक।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग गाउन सूट

इस दिवाली ग्रेसफुल ब्लैक गाउन सूट, जो आपको देगा शाही और क्लासी लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा

ट्रेंडी ब्लैक शरारा के साथ फ्लेयर और एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लाउज एंड स्कर्ट

स्लीक और स्टाइलिश ब्लैक ब्लाउज-सकर्ट सेट, जो देगा परफेक्ट फेस्टिव वाइब्स। इस दिवाली पहन बने सेंटर ऑफ अट्रैक्शन।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी

ग्लैमरस ब्लैक सीक्वेन साड़ी, जिसमें हर नजर आप पर ठहर जाएगी। रंग बिरंगी साड़ी, सूट और लहंगे के बीच आप दिखेंगी सबसे अलग।

Image credits: Instagram
Hindi

मर्मेड लहंगा

फिटेड मर्मेड स्टाइल लहंगा जो आपके फिगर को शानदार तरीके से उभारता है। शादी हो या पार्टी हर इवेंट के लिए खास है ये लहंगा।

Image credits: Instagram

एथनिक-वेस्टर्न हर ड्रेस में जंचेंगी आप, देखें Divya Khosla का कलेक्शन

Kareena Kapoor ने दिखाया नवाबों का शाही फैशन, ठाठ से पहना मधुबनी लहंगा

हुस्न देख बावला होगा जमाना, पहनें Kritika Kamra सी 8 साड़ी

दिवाली में दिखेंगी हसीन, चुनें Karisma Kapoor सी Indo Western Dresses