Hindi

ना जिम ना योगा, पेट समेत शरीर पर जमी चर्बी पिघला देगी ये 8 हर्ब्स

Hindi

गार्सिनिया कैम्बोजिया

गार्सिनिया कैम्बोजिया में हाइड्रॉक्सीसिट्रिक एसिड (एचसीए) होता है, जो कार्बोहाइड्रेट को फैट में बदलने से रोकता है, भूख को दबाता है। मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है। 

Image credits: social meida
Hindi

त्रिफला

त्रिफला तीन फलों-आंवला, बिभीतकी और हरीतकी का मिश्रण होता है। यह शरीर के डिटॉक्सीपाई करने, पाचन सुधारने और मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

गुग्गुल

गुग्गुल अपने लिपिड-कम करने वाले गुणों के लिए जाना जाता है और इसका उपयोग मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने और शरीर की फैट बर्न करने की क्षमताओं के लिए जाना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

अदरक

अदरक अपने थर्मोजेनिक गुणों पाया जाता है। जो चयापचय और कैलोरी व्यय को बढ़ा सकता है। यह पाचन में सहायता करता है, सूजन को कम करता है और भूख को कंट्रोल कर वजन घटाने में मदद करता है।

Image credits: google
Hindi

हल्दी

हल्दी में सक्रिय यौगिक करक्यूमिन में एंटीऑक्सीडेंट और सूजन-रोधी गुण होते हैं जो सूजन को कम करके, इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार करता है। यह वजन घटाने में सहायता करता है।

Image credits: social media
Hindi

दालचीनी

दालचीनीदालचीनी इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार करके ब्लड शुगर के लेबल को कंट्रोल करने में मदद करती है। यह मीठा खाने की लालसा को कम करती है।

Image credits: Getty
Hindi

अश्वगंधा

अश्वगंधा थायराइड फ़ंक्शन को ठीक करता है। मेटाबॉलिज्म और एनर्जी के लेबल को मेंटन करने में मदद करता है। यह वेट मैनेजमेंट में हेल्प करता है।

Image credits: Getty
Hindi

मेथी

मेथी के बीज घुलनशील फाइबर से भरपूर होते हैं, जो तृप्ति को बढ़ावा देने, भूख कम करने और रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।इसके सेवन से भी वजन तेजी से कम होता है।

Image credits: Getty

Summer में दिल्ली छोड़ हिमाचल के इन 6 जगहों को करें एक्सप्लोर

समर में BF के अंदर जगेगी कूल अरमान, जब पहनेंगी दृष्टि धामी सी 8 साड़ी

साल 2024 में ट्रेंड में हैं ये 10 बोल्ड ब्लाउज डिजाइन

ऑफिस में लगेंगी एकदम HI-FI BOSSY, डेली वियर करें ये ब्लाउज डिजाइंस