Hindi

हजारों का मंगलसूत्र दिखेगा फीका ! बस 500 रु में खरीदें ये Chain Design

Hindi

गोल्ड नेकलेस की जगह पहनें चेन

हर महिला के वापस हैवी नेकलेस तो जरूर होता है। जिसे वह शादी-ब्याह में पहनती हैं लेकिन समय के साथ फैशन बदल गया है अब मिनिमल जूलरी का ट्रेंड है। ऐसे में आपके लिए चेन डिजाइन लाये हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेयर चेन

थ्री लेयर में ये गोल्ड चेन साड़ी के अलावा आप वेस्टर्न वियर में कैरी कर सकती है। ये बहुत ट्रेंड में है। ये मिनिमल होकर भी गले को भर दिखाती है। बाजार में 500 रुप तक ये मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्यूबिक चेन डिजाइन

डायमंड स्टाइल ये  चेन पैडेंट के साथ आती है। जो मंगलसूत्र की कमी पूरी कर रही है। अगर आप चाहती हैं सबकी निगाहें जूलरी पर रहे हैं तो इसे तुरंत खरीद लीजिए। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन विद पैडेंट

जालीदार चेन के साथ क्यूबिक चिक फ्लावर पैडेंट दिया गया है। अगर आप हार जैसा कुछ चाहती हैं तो इस बार हैवी लुक की बजाय ऐसी चेन चुनें। ये ज्यादा एक्सपेसिंव नहीं होगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

चोकर चेन

चोकर चेन इस वक्त डिमांड में है। ये बहुत खूबसूरत लुक देती है। आप हैवी साड़ी वियर कर रही हैं तो इसे खरीद सकती हैं। गोल्ड में तो ये महंगा होगा हालांकि आप ड्यूप में इसे चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टार गोल्ड चेन

डबल लेयर पर ये स्टार गोल्ड चेन क्लासिक लुक दे रही है। अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो इसे स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, आर्टिफीशियल डिजाइन में इसके कई पैर्टन मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest

सास-ननद भी स्टाइल के होंगे कायल, जब पहनेंगी श्वेता तिवारी सी 8 साड़ी

1k में हो जाएगा काम, प्लेन-हैवी साड़ी संग सिलवाएं 6 Sleeveless Blouse

साड़ी पर स्वेटर-कार्डिगन छोड़ ऑफिस में पहनें स्टाइलिश हाई नेक ब्लाउज

पार्टी में दिखेंगी अप्सरा जैसी, चुनें Mrunal Thakur से 6 Salwar Suit