Hindi

मेट गाला 2025 में छाया इंडिया, इन 7 सेलेब्स ने लूटी लाइमलाइट

Hindi

दिलजीत दोसांझ का मैट गाला लुक

दिलजीत दोसांझ ने साल 2025 में मैट गाला डेब्यू किया। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी और खालसा को रिप्रेजेंट किया। उन्होंने अपने हाथ में कृपाण भी ली थी।

Image credits: Instagram
Hindi

शाहरुख खान का मैट गाला लुक

शाहरुख खान ने भी इस साल मैट गाला में सब्यसाची के ऑल ब्लैक लुक को चुना। उन्होंने तस्मानिया की ऊन से बने फ्लोर लेंथ कोर्ट को स्टाइल किया, जिसमें जापानी बटन लगे थे।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा अंबानी का मैट गाला लुक

बिजनेस टाइकून ईशा अंबानी ने मैट गाला में अनामिका खन्ना की डिजाइन की हुई आउटफिट पहनी। इस ड्रेस के साथ उन्होंने हाथ से बना हुआ बनारसी कोट पहना, जो उनके लुक को क्लासी टच दे रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रियंका चोपड़ा का मैट गाला लुक

प्रियंका चोपड़ा 2017 से मेट गाला इवेंट में पहुंच रही है। इस साल उन्होंने बेल्विन की एक खास पोल्का डॉट स्कर्ट और ब्लेजर पहना। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर की हैट भी वेयर की।

Image credits: Instagram
Hindi

कियारा आडवाणी का मैट गाला लुक

कियारा आडवाणी ने मैट गाला में डेब्यू किया। प्रेग्नेंट कियारा ने ब्लैक कलर का बेहद खूबसूरत गाउन पहना, जिसमें गोल्डन कलर का ब्रेस्ट प्लेट था। इसके साथ ब्लैक व्हाइट लॉन्ग वेल भी था।

Image credits: Instagram
Hindi

नताशा पूनावाला का आईकॉनिक लुक

बिजनेस टाइकून नताशा पूनावाला ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई डार्क ब्लू और व्हाइट कलर की गाउन कैरी की। इसके साथ उन्होंने अपने गले में एक मोतियों का स्ट्रिंग वाला यूनिक कफ पहना।

Image credits: Instagram
Hindi

सब्यसाची का मेट गाला लुक

इंडियन डिजाइनर सब्यसाची ने भी मैट गाला डेब्यू किया। वो ब्लैक और व्हाइट पैंट शर्ट के साथ ऑफ व्हाइट कलर का ओवर साइज ब्लेजर पहने नजर आए। उन्होंने ब्लैक कैप और सनग्लासेस भी लगाएं। 

Image credits: Instagram

नई नवेली बहूरानी के होंगे ठाठ, ट्राय करें Samantha सी 7 साड़ी

काले बालों का गया जमाना! नए साल में चुनें ब्राउन शेड के 5 हेयर कलर

तन पर देंगे फूलों सी ताजगी! फंक्शन में पहनें 3 D फ्लोरल ब्लाउज

शहनाज गिल की तरह स्टाइल करें चूड़ी, सखियां बोलेंगी कहां से लिया