Hindi

लव लाइफ में रहेगी सोने सी चमक, जब श्रीकृष्ण के 10 कोट्स करें फॉलो

Hindi

सच्चे प्रेम पर कृष्ण वाणी

बिना किसी शर्त के प्रेम करना, बिना किसी इरादे के बात करना, बिना किसी कारण के देना, बिना किसी अपेक्षा के परवाह करना, यही सच्चे प्रेम की भावना है।

Image credits: freepik
Hindi

शाश्वत प्रेम पर राधा मोहन के बोल

शाश्वत प्रेम भौतिक से परे हैं, आध्यात्मिक है। यह प्रेम शाश्वत है। अगर ऐसा प्रेम किसी को हो जाए तो फिर रिश्ते में कभी भी कोई तनाव नहीं आएगा।

Image credits: freepik
Hindi

प्रेम और लोगों को समझने पर बांके बिहारी के वचन

यदि आप प्रेम को समझना चाहते हैं, तो अपनी आंखों का उपयोग न करें। अपनी आंतरिक आंखें खोलें क्योंकि सत्य सुंदरता से जुड़ा नहीं है। यह भावना से संबंधित है।

Image credits: freepik
Hindi

रिश्तों में अलग होने पर भगवान कृष्ण

जिसके पास कोई अटैचमेंट नहीं है वह दूसरों से प्रेम कर सकता है क्योंकि उसका प्रेम पवित्र और स्वर्गीय होगा।

Image credits: freepik
Hindi

मजबूत रिश्ते बनाने पर मुरली मोहन

जो कुछ भी करना है करो, लेकिन अहंकार से नहीं, वासना से नहीं, ईर्ष्या से नहीं बल्कि प्रेम, करुणा, विनम्रता और भक्ति से।

Image credits: freepik
Hindi

पूर्णता और रिश्तों पर

दूसरों में पूर्णता की तलाश करना बेवकूफी है, जबकि वह खुद पूर्ण नहीं हैं। मतलब किसी में परफेक्शन की तलाश नहीं करें,क्योंकि कोई भी परफेक्ट नहीं होता है।

Image credits: freepik
Hindi

प्रेम, कर्म और भाग्य पर

जीवन की यात्रा में, हम कई आत्माओं से मिलते हैं। कुछ भाग्य से जुड़े रहते हैं, अन्य कर्म से। मतलब कुछ ऐसे लोगों से मिलते हैं जो भाग्य से जुड़ते हैं और कुछ काम से।

Image credits: freepik
Hindi

रिश्तों में वैराग्य और रिश्तों में स्वतंत्रता पर

अटैचमेंट से इच्छा पैदा होती है और इच्छा दुख का कारण होता है।सच्चा प्यार अटैचमेंट से फ्री होता है।सच्चे रिश्ते अपेक्षाओं से बंधे नहीं होते बल्कि स्वतंत्रता और विश्वास में पनपते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

जीवन में क्यों अटैचमेंट फ्री होना चाहिए

जब कोई इंसान इंद्रिय सुख पर ध्यान फोकस करता है तो उसमें अटैचमंट पैदा होती है। इससे इच्छा पैदा होती है और इच्छा से क्रोध पैदा होता है। इसलिए बिना अटैचमेंट के प्रेम करें।

Image Credits: freepik