Hindi

ननद-भाभी के रिश्ते में बिखेरें आलिया-रिद्धिमा जैसा जादू, करें ये 5 काम

Hindi

ननद-भाभी के रिश्ते को मजबूत बनाने के टिप्स

आलिया और रिद्धिमा कपूर की ननद भाभी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है, दोनों एक दूसरे की बहन और सहेली जैसी लगती हैं। आप भी अपनी रश्ते में ये बॉन्ड चाहते हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

आपसी सम्मान बनाए रखें:

ननद-भाभी के रिश्ते की मजबूती के लिए एक-दूसरे के विचारों, पसंद और लाइफस्टाइल का सम्मान करें। एक-दूसरे को समझें औरछोटी-छोटी बातों पर अनावश्यक टिप्पणी से बचें। 

Image credits: Instagram
Hindi

गिफ्ट और सरप्राइज देते रहें

बर्थडे, एनिवर्सरी या किसी खास मौके पर एक-दूसरे के लिए छोटे तोहफे या सरप्राइज प्लान करें। यह रिश्ते को मजबूत बनाएगा। साथ ही अपनी ननद को छोटी बहन और भाभी को सहेली मानें।

Image credits: Instagram
Hindi

खुलकर बातचीत करें

रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी रखें, अगर कोई गलतफहमी हो तो बिना झिझक बातचीत कर उसे सुलझाएं। औऱ गलती होने पर गलती को मानें और माफी भी मानें, साथ ही एक दूसरे के कारण को समझें। 

Image credits: Instagram
Hindi

सपोर्ट सिस्टम बनें

बुरा वक्त किसी का भी आ सकता है इसलिए कठिन समय में एक-दूसरे का साथ दें। सलाह और मदद से रिश्ते में गहराई आएगी, एक दूसरे की जरूरतों को समझें।

Image credits: Instagram
Hindi

एक-दूसरे को समय दें

ननद और भाभी एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। साथ में शॉपिंग, मूवी या किचन में कुछ नया ट्राई करें। एक मजबूत रिश्ता तब बनता है, जब आप एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं।

Image credits: Instagram

सास-बहू की चिकचिक में नहीं फंसेंगे आप, इन टिप्स से सुलझाएं विवाद

Live In Relationship कैसे समाज के लिए हैं डेंजर, 6 प्वांट में समझें

बच्चों को बनाना चाहते हैं संस्कारी, तो सुबह उठते ही करें ये 3 काम!

विवाह की 'पूनम' या जब वी मेट की 'गीत', किसके साथ लड़के नहीं होंगे बोर?