Hindi

विवाह की 'पूनम' या जब वी मेट की 'गीत', किसके साथ लड़के नहीं होंगे बोर?

Hindi

कैसी लड़की चाहिए

लड़कों के मन में सवाल होता है कि उन्हें कैसी लड़की चाहिए। सीधी-सादी या फिर मस्त-बिंदास गर्ल। यहां हम दो फिल्मी कैरेक्टर के बारे में बताएंगे और आप तय कीजिए आपको कौन चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

'विवाह' की पूनम: सादगी और परिपक्वता की मिसाल

अमृता राव की फिल्म 'विवाह' में पूनम का किरदार लोगों ने खूब पसंद किया। सादगी, शांति और परंपराओं को निभाने वाली एक लड़की जो पूरी फैमिली के प्रति समर्पित है।

Image credits: social media
Hindi

शांत लड़कों के लिए पूनम है सही

वैसे लड़के जो शांत हैं और स्वभाव से गंभीर, जिन्हें अपनी लाइफ में ड्रामा या हंगामा नहीं चाहिए। उन्हें पूनम जैसी लड़की पसंद आएगी। जो फैमिली और रिश्ते को प्रॉयरिटी देती हैं।

Image credits: social media
Hindi

नीरस हो सकती है जिंदगी

जिन लड़कों को अपने लाइफ में रोमांच चाहिए, उनके लिए पूनम जैसी लड़की से शादी करना कुछ वक्त तक तो सही लगेगा। लेकिन बाद ज्यादा शांति अखरेगी और लाइफ नीरस लग सकती है।

Image credits: social media
Hindi

'जब वी मेट' की गीत: मस्ती और ऊर्जा का तूफान

दूसरी तरफ गीत का किरदार पूरी तरह मस्ती, आत्मविश्वास और जिंदगी को खुलकर जीने का नाम है। वह बेधड़क है और अपनी खुशी में दूसरों को भी शामिल करना जानती है।

Image credits: social media
Hindi

बेबाक अंदाज बना देगी जिंदगी को सुंदर

गीत जैसी लड़की के साथ समय गुजारना किसी एडवेंटर से कम नहीं है। हंसी-मजाक और जिंदगी को मस्तमौले तरीके से जीने की चाहत रखने वाले लड़के गीत जैसी लड़की को चुनें।

Image credits: social media
Hindi

आत्मनिर्भरता और बोल्ड सोच

गीत जैसी लड़कियां अपने फैसले खुद लेती हैं किसी पर निर्भर नहीं रहती हैं। गीत के साथ लड़के कभी बोर नहीं होंगे, क्योंकि हर दिन एक नया अनुभव होगा।

Image credits: social media
Hindi

जीवन साथी का चुनाव सोच समझ कर करें

भारतीय संस्कृति में शादी एक ही बार की जाती है। अगर आप भी इस संस्कृति में विश्वास करते हैं। तो जीवन साथी अपने सोच के अनुसार ही चुनें। किसी दबाव में आकर किसी से भी शादी नहीं करें।

Image credits: pinterest

16वें सावन में नेता के बेटे से इश्क, दो बार इस अदाकारा ने रचाई शादी

जज साहब! 'प्रेग्नेंट बीवी को भगाकर ले गई उसकी गर्लफ्रेंड, मदद करें'

'3 महीने में 65 इंजेक्शन,सहना पड़ा मिसकैरेज का दर्द'

फैशन+सक्सेस!वर्किंग वूमन के लिए माधुरी दीक्षित के लाइफ के 7 मंत्र