ग्लैमर इंडस्ट्री में जहां रिश्ते बिखरते रहते हैं, वहां जेनेलिया और रितेश का रिश्ता प्रेरणा के लायक है। 9 साल की मोहब्बत और 12 साल की शादी के बाद भी कपल आज रोमांटिक लाइफ जी रहे हैं।
रितेश और जेनेलिया दो बच्चों के माता-पिता बन गए हैं। बच्चों की परवरिश बहुत अच्छे से करते हुए अपनी गृहस्थी को संभाले हुए हैं। एक दूसरे से प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं कपल।
साल 2003 में रितेश और जेनेलिया ने एक ही मूवी 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड में कदम रखे थे। तब दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे। जेनेलिया को रितेश घमंडी लगते थे।
दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के बेटे हैं रितेश। जेनेलिया से जब रितेश की मुलाकात हुई थी उस वक्त उनके पिता महाराष्ट्र के सीएम थे। धीरे-धीरे जेनेलिया एक नेता के बेटे को दिल दे बैठीं।
जेनेलिया जब बॉलीवुड में कदम रखी तो उनकी उम्र 16 साल थी। 2004 में दोनों ने 'मस्ती' मूवी में काम किया और फिर प्यार परवान चढ़ा। आउटडोर शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को खत लिखते थे।
जेनेलिया और रितेश एक दो साल नहीं बल्कि अपने प्यार को 9 साल तक छुपाकर रखा। साल 2012 में उन्होंने शादी करके अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी।
रितेश देशमुख और जेनेलिया ने एक नहीं बल्कि दो बार शादी की. पहले उन्होंने 3 फरवरी को महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से शादी की और फिर अगले ही दिन चर्च में शादी की।
पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे के साथ काफी रोमांटिक हैं। एक दूसरे का सम्मान भी करते हैं।
पति-पत्नी का रिश्ता तभी टिक सकता है जब सम्मान, भरोसा और प्यार तीनों इसमें हो। हर कपल को जेनेलिया और रितेश से रिश्ता निभाना सीखना चाहिए।