Hindi

16वें सावन में नेता के बेटे से इश्क, दो बार इस अदाकारा ने रचाई शादी

Hindi

रितेश जेनेलिया बी-टाउन के आईडियल कपल

ग्लैमर इंडस्ट्री में जहां रिश्ते बिखरते रहते हैं, वहां जेनेलिया और रितेश का रिश्ता प्रेरणा के लायक है। 9 साल की मोहब्बत और 12 साल की शादी के बाद भी कपल आज रोमांटिक लाइफ जी रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दो बच्चों के माता-पिता हैं जेनेलिया-रितेश

रितेश और जेनेलिया दो बच्चों के माता-पिता बन गए हैं। बच्चों की परवरिश बहुत अच्छे से करते हुए अपनी गृहस्थी को संभाले हुए हैं। एक दूसरे से प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं कपल।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

'तुझे मेरी कसम'मूवी से साथ आए

साल 2003 में रितेश और जेनेलिया ने एक ही मूवी 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड में कदम रखे थे। तब दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे। जेनेलिया को रितेश घमंडी लगते थे।

Image credits: Getty
Hindi

विलासराव देशमुख के बेटे हैं रितेश

दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के बेटे हैं रितेश। जेनेलिया से जब रितेश की मुलाकात हुई थी उस वक्त उनके पिता महाराष्ट्र के सीएम थे। धीरे-धीरे जेनेलिया एक नेता के बेटे को दिल दे बैठीं।

Image credits: social media
Hindi

16 साल की थी जेनेलिया

जेनेलिया जब बॉलीवुड में कदम रखी तो उनकी उम्र 16 साल थी। 2004 में दोनों ने 'मस्ती' मूवी में काम किया और फिर प्यार परवान चढ़ा। आउटडोर शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को खत लिखते थे।

Image credits: Getty
Hindi

9 साल तक छुपकर किया मोहब्बत

जेनेलिया और रितेश एक दो साल नहीं बल्कि अपने प्यार को 9 साल तक छुपाकर रखा। साल 2012 में उन्होंने शादी करके अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी।

Image credits: Getty
Hindi

दो बार हुई शादी

रितेश देशमुख और जेनेलिया ने एक नहीं बल्कि दो बार शादी की. पहले उन्होंने 3 फरवरी को महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से शादी की और फिर अगले ही दिन चर्च में शादी की।

Image credits: social media
Hindi

एक दूसरे का करते हैं सम्मान

पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे के साथ काफी रोमांटिक हैं। एक दूसरे का सम्मान भी करते हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

शादी की 3 जरूरी शर्तें

पति-पत्नी का रिश्ता तभी टिक सकता है जब सम्मान, भरोसा और प्यार तीनों इसमें हो। हर कपल को जेनेलिया और रितेश से रिश्ता निभाना सीखना चाहिए। 

Image credits: Getty

जज साहब! 'प्रेग्नेंट बीवी को भगाकर ले गई उसकी गर्लफ्रेंड, मदद करें'

'3 महीने में 65 इंजेक्शन,सहना पड़ा मिसकैरेज का दर्द'

फैशन+सक्सेस!वर्किंग वूमन के लिए माधुरी दीक्षित के लाइफ के 7 मंत्र

सौ टका पढ़ाई में लगेगा मन, बच्चे का कुछ इस तरह से बदले नजरिया