Hindi

फैशन+सक्सेस!वर्किंग वूमन के लिए माधुरी दीक्षित के लाइफ के 7 मंत्र

Hindi

उम्र के साथ निखार

माधुरी दीक्षित कहती हैं कि उम्र एक वाइन की तरह है। जो वक्त के साथ सुंदर होती जाती है। उम्र के साथ प्रतिभा की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है। आपका टैलेंट कभी फेल नहीं होता है।

Image credits: .pinterest
Hindi

बढ़ती उम्र को अपनाएं

माधुरी का कहना है,मुझे उम्र बढ़ने का डर नहीं है। यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, और मैं इसे रोक नहीं सकती। बढ़ती उम्र को लेकर सहज रहना सीखें और इसे आत्मविश्वास के साथ स्वीकार करें।

Image credits: Instagram
Hindi

करियर और फैमिली में बैलेंस

यह धारणा गलत है कि करियर-ओरिएंटेड महिलाएं अपने परिवार को नजरअंदाज करती हैं। माधुरी की मानें तो महिलाएं दोनों जिम्मेदारी बखूबी संभाल सकती हैं। आप बैलेंस बनाना सीखें।

Image credits: Our own
Hindi

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना जरूरी

माधुरी दीक्षित कहती है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। उन्हें एक दूसरे का सपोर्ट करना चाहिए। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अभी बहुत कुछ करना है, मिलकर इसे हासिल कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

खूबसूरती का रहस्य

माधुरी के मुताबिक, सुंदरता का राज है, हेल्दी डाइट, रेगुलर एक्सरसाइज, अनुशासन और डांस जैसी एक्टिविटी। जिसे हर महिला को करना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

अंदर का बच्चा जिंदा रखें

माधुरी कहती हैं,मेरे अंदर एक बच्चा आज भी जिंदा है। हर चीज मुझे आकर्षित करती है। कुछ नया सीखने और बेहतर करने की भूख कभी खत्म नहीं होती।

Image credits: Instagram
Hindi

सफलता का मंत्र

माधुरी कहती है कि सफलता का कोई निश्चित मंत्र नहीं है। पॉजिटिव रहें और अच्छा काम करते रहें। आगे बढ़ते रहें और ज्यादा सोचें नहीं।

Image credits: Instagram

सौ टका पढ़ाई में लगेगा मन, बच्चे का कुछ इस तरह से बदले नजरिया

स्कूल के क्रश को बनाया हमसफर, R Ashwin और Prithi की फिल्मी लव स्टोरी

बहू को अपने ससुर से नहीं बोलनी चाहिए ये 7 ओछी बातें

15 साल के बेटे ने मां की कराई थी दूसरी शादी, एक्ट्रेस का हाथ थाम...