Hindi

स्कूल के क्रश को बनाया हमसफर, R Ashwin और Prithi की फिल्मी लव स्टोरी

Hindi

आर अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। क्रिकेटर लवर उनके इस घोषणा के बाद काफी भावुक हैं।

Image credits: social media
Hindi

आर अश्विन की लव स्टोरी

रविचंद्रन अश्विन की लव स्टोरी काफी प्रेरणादायक है। स्कूल क्रश को उन्होंने अपना हमसफर बनाया और एक खूबसूरत फैमिली बनाकर जिंदगी जी रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रीति और अश्विन एक स्कूल में पढ़ते थे

अश्विन और प्रीति एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे। पहली नजर में अश्विन को उनसे प्यार हो गया था। कहानी 7वीं क्लास की है। लेकिन कभी वो अपने इश्क का इजहार नहीं कर पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रिकेट के लिए बदलना पड़ा स्कूल

अश्विन को क्रिकेट की वजह से स्कूल बदलना पड़ा। बावजूद इसके वो प्रीति से मिलने के लिए कोई ना कोई बहाना ढूंढते थे। आग दोनों तरफ लगी थी, लेकिन किसी ने इसे बयां नहीं किया।

Image credits: Instagram
Hindi

स्कूल के बाद बढ़ी दूरी

स्कूल खत्म होने के बाद दोनों के कॉलेज भी अलग हो गए थे। लेकिन जब भी वक्त मिलता दोनों मिल लेते थे। लेकिन कॉलेज में भी दोनों एक दूसरे को प्रपोज नहीं कर पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

अश्विन का क्रिकेट से जुड़ गया नाता

इसके बाद अश्विन का पूरा फोकस क्रिकेट पर चला गया। वहीं प्रीति इवेंट कंपनी के लिए काम करने लगीं। दोनों अपनी दुनिया में मशगूल हो गए थे। लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था।

Image credits: Instagranm/prithinarayanan
Hindi

सीएसके के इवेंट में मुलाकात

अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने का मौका मिला। आईपीएल के इस टीम का सोशल मीडिया हैंडल प्रीति संभालती थी। सीएसके के इवेंट में दोनों को मिलने का मौका मिला।

Image credits: Instagram
Hindi

10 साल की दोस्ती के बाद प्यार का इजहार

इसे इवेंट के बाद अश्विन ने प्रीति को प्रपोज करने का मन बना लिया। 10 साल की दोस्ती के बाद उन्होंने प्रीति को प्रपोज किया। आग चूकी दोनों तरफ थी तो उन्होंने भी हां बोल दी।

Image credits: Instagram
Hindi

साल 2013 में शादी

दोस्ती से शुरू हुआ ये खूबसूरत सफर वक्त के साथ प्यार में बदला और फिर साल 2013 में शादी के बंधन में।अब दोनों दो बच्चियों के माता-पिता भी बन गए हैं। 

Image credits: Instagram

बहू को अपने ससुर से नहीं बोलनी चाहिए ये 7 ओछी बातें

15 साल के बेटे ने मां की कराई थी दूसरी शादी, एक्ट्रेस का हाथ थाम...

जीवन में मिलेगी शांति, जया किशोरी की 8 कोट्स पर New Year में करें फोकस

सीखें नीता अंबानी और मुकेश अंबानी 8 पेरेंटिंग टिप्स, बच्चे होंगे सफल