Hindi

'3 महीने में 65 इंजेक्शन,सहना पड़ा मिसकैरेज का दर्द'

Hindi

शादी के हुए 8 साल

संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी के शादी के 8 साल हो चुके हैं। साल 2016 में इनकी शादी हुई थी। कपल पिछले कई सालों से बेबी के लिए ट्राई कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिलकर छीन गई खुशियां

संभावना सेठ बेबी के लिए आईवीएफ प्रोसिजर से गुजरी। हालांकि कई बार वो फेल हुआ। लेकिन हार नहीं मानी। इस बार वो सफल हुआ। लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया।

Image credits: Instagram
Hindi

3 महीने की थी प्रेग्नेंट

संभावना और अविनाश ने अपने ब्लॉग में बताया कि एक्ट्रेस 3 महीने से प्रेंग्नेंट थी, खुशखबरी फैंस से शेयर करते उससे पहले उनका मिसकैरेज हो गया। बच्चे की धड़कन गायब हो गई।

Image credits: Instagram
Hindi

3 महीने में 65 इंजेक्शन

भावुक संभावना बताती है कि मुझे नहीं पता था कि मुझे इतने सारे इंजेक्शन लेने होंगे। 3 महीनों में 65 इंजेक्शन लगवाने पड़े। यह दर्दनाक था। मैंने सबकुछ किया जो बच्चे के लिए जरूरी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

जुड़वा बच्चे की थी उम्मीद

अविनाश ने कहा कि मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से पूरी कोशिश की थी। डॉक्टर ने कहा था कि हो सकता है जुड़वा बच्चे होने वाले हैं। हम बस इसकी ही बात कर रहे थे। लेकिन कुछ और मंजूर था।

Image credits: Instagram
Hindi

7 साल छोटे हैं अविनाश

बता दें कि अविनाश संभावना सेठ से 7 साल छोटे हैं। लेकिन कपल के बीच बेपनाह प्यार है। दोनों हर मुश्किल वक्त में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लॉग में दिखती है बॉन्डिंग

संभावना और अविनाश की बॉन्डिंग ब्लॉग में नजर आती है। दोनों एक दूसरे के साथ लड़ते-झगड़े और प्यार से रहते हैं। डॉग लवर कपल कई लोगों के लिए प्रेरणा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रिश्ते में प्यार जरूरी

संभावना और अविनाश भले ही बच्चे के लिए ट्राई कई सालों से कर रहे हैं। लेकिन दोनों ने हार नहीं मानी है। रिश्ते में प्यार हो तो किसी भी दर्द से इंसान बाहर निकल सकता है।

Image credits: Instagram

फैशन+सक्सेस!वर्किंग वूमन के लिए माधुरी दीक्षित के लाइफ के 7 मंत्र

सौ टका पढ़ाई में लगेगा मन, बच्चे का कुछ इस तरह से बदले नजरिया

स्कूल के क्रश को बनाया हमसफर, R Ashwin और Prithi की फिल्मी लव स्टोरी

बहू को अपने ससुर से नहीं बोलनी चाहिए ये 7 ओछी बातें