सास-बहू की चिकचिक में नहीं फंसेंगे आप, इन टिप्स से सुलझाएं विवाद
Relationships Dec 23 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Social Media
Hindi
सासू-बहू की लड़ाई में फंसता बेटा
शादी बाद लड़का-लड़की दोनों की लाइफ बदलती है। मां-पत्नी के बीच नोंकझोंक में फंसना बड़ी मुश्किल खड़ी कर देती है। दोनों रिश्ते अपनी जगह अहम है। ऐसे में बैंलेंस रखना भी जरूरी है।
Image credits: Social Media
Hindi
सासू-बहू के झगड़े से करें डील?
अगर आपके घर में भी पत्नी और मां की बिल्कुल नहीं पटती तो किसी का साइड लेने की बजाय इन टिप्स की मदद लें। जो रिश्तों को बेहतर करने के साथ उनकी मदद भी करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
किसी के पक्ष में न करें बात
बीवी-मां चाहती हैं कि आप किसी एक की साइड लें। ऐसे में तथस्ट रहने की जरूरत है। दोनों से अलग-अलग बात करें। एक-दूसरे ने क्या कहा वह दोनों को मत बताएं। इससे गलतफहमी से बचा जा सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
परेशानी की जड़ तक जाएं
लड़ाई शांत कराना केवल विकल्प नहीं है। आपको इसकी जड़ तक जाना होगा, जहां पर दोनों गलत हो उन्हें बताएं। शांति से बैठकर समाधान निकालें। अगर नहीं मान रही हैं तो दोनों को थोड़ा वक्त दें।
Image credits: Social Media
Hindi
सीमाओं का निर्धारण करें
मां हो या फिर बीवी उनके लिए एक सीमा का निर्धारण करें की वह लड़ाई में कुछ भी नहीं बोलेंगी और न किसी के परिवार को कुछ कहेंगी। दोनों की अपेक्षाएं क्या है इसपर खुलकर बात करें।
Image credits: Social Media
Hindi
इमोश्नली ब्लैकमेल होने से बचें
ऐसी स्थिति में मां बेटे की तो पत्नी पति होने की दुहाई देती है। आपको सिचुएशन से बचकर दिमाग से काम लेना होगा। आप दोनों में किसी की तरफ न बोले जिससे दोनों का मनोबल बढ़ सके।
Image credits: Social Media
Hindi
जिसकी गलती हो उससे बात करें
चाहे मां हो या फिर पत्नी आपको लगता है कि दोनों में जो भी गलत है उससे बात करने की जरूरत है तो तुंरत करें। वहीं, मां की गलती है तो बीवी को मत चिल्लाए इसे रिश्ते खराब होते हैं।