Hindi

इन 8 गलतियों से पति-पत्नी हो जाते हैं दूर, तलाक तक पहुंच जाती है बात

Hindi

12 साल बाद ईशा देओल का टूटा घर

हाल ही में ईशा देओल और भरत तख्तानी के बीच तलाक हो गया। शादी के 12 साल बाद दोनों अलग हो गए। उनकी दो बेटियां मिराया और राध्या है। आइए किन गलतियों की वजह से एक घर बिखर जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

कम्युनिकेशन गैप

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार के साथ कम्युनिकेशन पर भी आधारित होता है। अगर दोनों के बीच संवाद की कमी आ जाती है तो विश्वास और प्यार हिल जाते हैं। बात अलग होने तक पहुंच जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

बेवफाई

तलाक की सबसे बड़ी वजह बेवफाई होती है। कपल में से अगर कोई एक भी बेवफा निकला तो फिर इस रिश्ते को संभालना मुश्किल हो जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

आर्थिक दिक्कत

अक्सर तलाक की एक बड़ी वजह आर्थिक दिक्कत भी होती है। अगर घर में तंगी होती है तो पति-पत्नी के बीच अक्सर इसे लेकर लड़ाई होती है और बात कोर्ट तक पहुंच जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

लगातार बहस करना

घर में दाखिल होते ही सुकून भरा माहौल ना मिले। पत्नी से बात करते ही लड़ाई की स्थिति पैदा हो जाए। आपसी मतभेद और लड़ाई भी कपल के रिश्ते को तोड़ देती है।

Image credits: freepik
Hindi

आत्मीयता का अभाव

अगर पार्टनर एक दूसरे की भावनाओं का आदर नहीं करते हैं। उनके अंदर एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान नहीं होता है तो भी इस रिश्ते का ताउम्र निभ पाना मुश्किल भरा होता है।

Image credits: freepik
Hindi

अलग-अलग प्रॉयरिटी

एक गृहस्थी को चलाने के लिए प्रॉयरिटी एक होनी चाहिए। लेकिन अगर कपल की राहें अलग हो, उनकी प्रॉयरिटी एक दूसरे से हटकर हो तो भी ये गलती महंगी पड़ जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

कोशिश की कमी

पति-पत्नी का रिश्ता तभी टिकता है जब इसे निभाने के लिए दोनों तरफ से कोशिश हो। अपनी गलती को मानते हुए दूसरे को मनाना भी जरूरी है। अगर इसमें कमी आती है तो बात तलाक तक चली जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

ज्यादा शराब-सिगरेट पीना

अगर पार्टनर में से अगर कोई एक भी मादक पदार्थों का ज्यादा सेवन करने लगता है, तो रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है। इसे लेकर कपल के बीच लड़ाई के साथ-साथ हिंसा भी हो जाती है।

Image credits: Our own

फ्रेंच से लेकर लिप तक, हर KISS का मतलब होता है अलग

Promise Day 2024: पार्टनर को भेजें दिल छू लेने वाले ये 8 मैसेज

सास से कैसे निभाना है रिश्ता, अंकिता लोखंडे से सीखे अच्छी बहू का गुण

Propose Day: इश्क का चलेगा दौर, ChatGPT के बताएं तरीके से करें प्रपोज