Hindi

फ्रेंच से लेकर लिप तक, हर KISS का मतलब होता है अलग

Hindi

फ्रेंच किस

फ्रेंच किस में होठ से नहीं बल्कि जीभ से एक-दूसरे को छूकर प्यार को दिखाया जाता है। यह किस अक्सर रोमांस के दौरान पार्टनर्स एक दूसरे को करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

माथे पर किस करना

माथे पर किस करने का मतलब यह होता है कि आप उस इंसान का सम्मान करते हो, उस पर विश्वास करते हैं। यह रिश्ते की गहराई को दिखाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

हाथों पर किस करना

वेस्टर्न कल्चर में जब किसी से मिलते हैं तो उनके हाथों को किस करते हैं। इसका मतलब किसी शख्स के लिए रिस्पेक्ट शो करना है। हाथों को चूमना प्यार के पहले एक्सप्रेशन को भी दिखाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

गाल पर किस करना

किस डे पर गाल पर किस करना प्यार और केयर को दिखाता है। ये दोस्ती की निशानी भी हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

गर्दन पर किस करना

गर्दन पर किस करना रोमांस को दर्शाता है। यह फिजिकल अट्रैक्शन भी शो करता है। इसका मतलब की वो शख्स आपसे फिजिकली और सेक्सुअल अट्रैक्ट है।

Image credits: Freepik
Hindi

नाक पर किस करना

अगर आप अपने पार्टनर या किसी को नाक पर किस करते है, तो इसका मतलब यह होता है कि आपके बीच में एक प्यारी सी फीलिंग है। ये दोस्ती से ज्यादा और प्यार से पहले वाली फीलिंग होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

लिप टू लिप किस करना

ये किसी रिश्ते को एक नई गहराई और ऊंचाई पर ले जाता है। अक्सर पार्टनर एक दूसरे के साथ रोमांस करते वक्त लिप टू लिप किस करके अपने प्यार को दिखाते हैं। इसे स्मूच भी कहा जाता है।

Image credits: Freepik

Promise Day 2024: पार्टनर को भेजें दिल छू लेने वाले ये 8 मैसेज

सास से कैसे निभाना है रिश्ता, अंकिता लोखंडे से सीखे अच्छी बहू का गुण

Propose Day: इश्क का चलेगा दौर, ChatGPT के बताएं तरीके से करें प्रपोज

इन 7 आदतों वाले ब्वॉयफ्रेंड से वैलेंटाइन पर करें ब्रेकअप