8 छोटी आदतें है बड़ा डैंजर, अच्छे रिश्तों को कर सकती है बर्बाद
Relationships Dec 04 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
कम्युनिकेशन की कमी
अक्सर कपल आपस में ईमानदारी से या खुलकर बातचीत नहीं करते हैं। जिसकी वजह से समस्याएं अनसुलझी रह जाती है। धीरे-धीरे यह रिश्ते में दूरी या तनाव की वजह बनती है।
Image credits: Getty
Hindi
एक-दूसरे को हल्के में लेना
जब आप अपने पार्टनर को प्रॉयरिटी देना बंद कर देते हैं तो वे खुद को अनचाहा महसूस करते हैं। जिसकी वजह से फिर वो आपसे धीरे-धीरे दूर होने लगते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
बार-बार झूठ बोलना
छोटे-छोटे झूठ भी रिश्ता टूटने की बड़ी वजह बन सकती है। एक दो बार के लिए सामने वाला माफ भी कर दें। लेकिन बार-बार वो इसे आपकी आदत समझ लेता है और आपसे कटने लगता है।
Image credits: pexels
Hindi
बार-बार आलोचना करना
हर समय अपने पार्टनर की गलतियां और कमियां गिनाना उनके आत्मविश्वास को कमजोर करता है। इससे उनके मन में आपके प्रति नाराजगी और निगेटिविटी पैदा हो सकती है।
Image credits: pexels
Hindi
बॉर्डर को क्रॉस करना
पार्टनर की निजी स्पेस, समय, या इमोशनल जरूरतों को नजरअंदाज करना लंबे समय में तनाव और विवाद का कारण बनता है।
Image credits: Getty
Hindi
ईर्ष्या और अधिकार जताना
थोड़ी ईर्ष्या स्वाभाविक है, लेकिन जरूरत से ज्यादा अधिकार जताना और कंट्रोल करना आपके पार्टनर को घुटन महसूस करा सकता है। इससे वे दूर जाने लगते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
पुरानी गलतियों को पकड़कर रखना
रिश्ता लंबे समय तक चलाने के लिए माफी मांगने और माफ करने की कला सीखनी पड़ती है। पुरानी गलतियों पर अटकने से रिश्ते में तनाव बना रहता है।
Image credits: pinterest
Hindi
एक साथ क्वालिटी टाइम न बिताना
रिश्ते को बनाए रखने के लिए एक-दूसरे के साथ समय बिताना बेहद जरूरी है। इसे नजरअंदाज करने से रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं।