29 साल बाद टूटी AR Rahman की शादी, एक दशक में क्यों आम हो गए तलाक
Relationships Nov 20 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
तेजी से क्यों बढ़ रहे तलाक के मामले?
AR Rahman और उनकी पत्नी Saira Banu ने अपनी 29 साल की शादी को तोड़ते हुए अलग होने का फैसला लिया है। भारत में बीते दशक से तलाक के मामले बढ़ रहे हैं, आखिर क्यों कपल ले रहे हैं तलाक?
Image credits: Pinterest
Hindi
भूमिकाओं में हुआ है बदलाव
पिछले कुछ सालों में ऐसी कई महिलाएं हैं, जो ऑफिस जाती हैं। महिलाओं के बाहर जाने से घर में पुरुषों को घर में महिलाओं की हेल्प करनी पड़ रही है, जो कई बार आपसी तनाव का कारण बनता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स
आर्थिक तंगी, कर्ज, और खर्च करने की आदतों में असहमति तलाक के प्रमुख कारणों में से एक है। जब दोनों पार्टनर की फाइनेंशियल प्रायोरिटी अलग होती है, तो इससे झगड़े बढ़ते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया और ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म्स की वजह से पार्टनर के लिए अफेयर करना आसान हो गया है, जो तलाक का कारण बनता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बातचीत की कमी
कपल्स के बीच बातचीत की कमी रिश्ते की नींव को हिला देता है। जब समस्याओं पर खुलकर बातनहीं होती, तो गलतफहमियां और दूरी बढ़ने लगती हैं। धीरे-धीरे यह रिश्ते के टूटने का कारण बनती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
अनरियलिस्टिक एक्सपेक्टेशन
सोशल मीडिया से प्रभावित होकर लोग शादी से अवास्तविक अपेक्षाएं रखते हैं। पार्टनर से ऐसी उम्मीदें लगाने से रिश्ते पर दबाव बढ़ता है और पूरी न होने पर निराशा रिश्ते को खत्म करती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम
डिप्रेशन, एंग्जायटी, और नशे की लत जैसी मानसिक समस्याएं शादीशुदा जीवन पर गहरा असर डालती हैं। इनसे रिश्ते में तनाव, झगड़े, और असंतोष बढ़ता है, जो अंततः तलाक का कारण बनता है।