Hindi

GF ने दिया धोखा, तो कैसे लेना है 'बदला', प्रेमानंद महाराज ने बताया

Hindi

प्रेमानंद महाराज लोगों में जगाते हैं उम्मीद की किरण

वृंदावन के प्रेमानंद महाराज को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। उनकी बताई गई बातों को वो फॉलो करके अपने अंदर के अंधकार को दूर करते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

निजी जीवन से जुड़ी समस्याओं का भी करते हैं निदान

प्रेमानंद महाराज रिलेशनशिप को लेकर भी कई बातें अक्सर बताते रहते हैं। जिसे जानकर लोग अपने रिश्ते को ठीक करते हैं। एक युवक के समस्या पर उन्होंने बहुत अच्छा सॉल्यूशन दिया।

Image credits: facebook
Hindi

गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया बदला लेना हैं?

एक युवक ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया है, 'वो किसी और के साथ चली गई। अब मैं उससे बदला लेने के लिए अंदर से जल रहा हूं।'

Image credits: facebook
Hindi

गलती मान लों और सह लो

प्रेमानंद महाराज ने युवक से कहा कि बदला लेने से कुछ नहीं होता है। इसे चुपचाप सह लो। इतना ही नहीं अपनी गलती भी स्वीकार करो कि बना परखे उसे प्रेम कर बैठे।

Image credits: freepik
Hindi

जिंदगी हो जाएगी बर्बाद

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि बदला लेने से तुम खुद की जिंदगी बर्बाद करोंगे।जेल जाओगे, नरक जाओगे। मन को शांत रखो।जीवन में आने वाले वक्त में अच्छा हमसफर मिल जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

प्रेम करने से पहले उसे परखें

प्रेमानंद महाराज ने यह भी कहा कि प्रेम करने से पहले उस इंसान को देखें कि क्या वो सच में आपसे प्यार करता है या फिर शोषण करना चाहता है।

Image credits: Getty
Hindi

जल्दीबाजी में प्रेम ना करें

उन्होंने कहा कि जल्दीबाजी में प्रेम ना करें। जब भी कोई जल्दीबाजी में प्रेम करता है तो समझ लें कि वो प्रेम नहीं है। बल्कि उसपर वासना का भूत सवारा है, चाहे वो लड़की हो या लड़का।

Image credits: freepik/ demo photo
Hindi

प्यार पवित्र कम माना जाएगा

वृंदावन के महाराज ने कहा कि प्रेम के लिए किसी एक को चुनो और पूरा जीवन उसके साथ ही गुजारें। तभी प्यार स्वीकार्य और पवित्र माना जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पराए मर्द या स्त्री से संपर्क पाप है

उन्होंने आगे कहा कि आज किसी और से कल किसी और से प्यार कभी हो ही नहीं सकता है। यह वासना है। धर्म शास्त्र में पराई स्त्री या मर्द से संबंध रखना पाप है।

Image credits: freepik

अच्छी महिला है वही जो, ये 8 चीजें अपनी पार्टनर से नहीं है करती

भूलकर भी पब्लिकली इन 10 सेंसिटिव बातों को ना बोलें, होगा पछतावा

बिना मारे या चिल्लाएं, बच्चे को इन 7 तरह से सिखाएं अनुशासन

शाहरुख खान की तरह होंगे सफल इंसान, उनकी 7 बातों को घोलकर पी लें