Hindi

शाहरुख खान की तरह होंगे सफल इंसान, उनकी 7 बातों को घोलकर पी लें

Hindi

कड़ी मेहनत करना जरूरी

शाहरुख खान अपने प्यार गौरी को पाने से लेकर फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने अपने दम पर कामयाबी हासिल की है। 

Image credits: Social Media
Hindi

फेल होकर हम हंबल बनते हैं

शाहरुख खान कहते हैं कि सक्सेस अच्छी टीचर नहीं है, बल्कि फेलियर हमें हंबल बनाता है। मतलब असफल होकर ही हम सफल होते हैं और ये हमें हंबल बनाता है।

Image credits: instagram
Hindi

परफेक्ट हस्बैंड बेस्ट पिता

रिलेशनशिप की बात करें तो शाहरुख खान ने जिससे प्यार किया उसी से शादी की। गौरी से उनके तीन बच्चे हैं। वो अपने बच्चों के रोल मॉडल हैं। आइए उनकी सफलता का मंत्र जानते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

1.अभ्यास से बड़ा कोई चीज नहीं

किंग खान कहते हैं कि आप जो भी कर रहे हैं, उसे एक बार करें फिर करें और ज्यादा फोकस से करें। अभ्यास से चीजें आसान लगने लगती है। मेहनती बनो और हर काम को पहला काम समझो।

Image credits: instagram
Hindi

2.धर्म क्या है

शाहरुख खान की मानें तो दुनिया में सिर्फ एक ही धर्म है वो कड़ी मेहनत। इसके साथ वो कहते हैं कि नॉर्मल जैसी चीज यहां कुछ नहीं हैं। नॉर्मल सिर्फ लाइफलेस का दूसरा नाम है।

Image credits: Social Media
Hindi

3.डर का बक्सा नहीं बनने दें

अपने डर को ऐसा बक्सा नहीं बनने दें जिसमें आप कैद हो जाएं। उसे खोले, महसूस करें और डर को अपनी सबसे बड़ी हिम्मत में बदल दें। आप इसे करने में सक्षम हैं और कर सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

4.रोना बंद करनें और चलना शुरू

जो चीज आपको पीछे खींच रही है, वो तब तक दूर नहीं होगी जब तक कि आप उसके अपोजिट डायरेक्शन में रास्ता बनाना शुरू ना कर दें। रोना बंद कर चलना शुरू करें।

Image credits: Social Media
Hindi

5.नया करने के लिए चार्जअप जरूरी

शाहरुख खान कहते हैं कि अगर आपमें जोश नहीं, पेट में वो आग नहीं तो आप कुछ नया नहीं कर सकते हैं। नया और शानदार करने के लिए चार्जअप होना जरूरी है।

Image credits: Social Media
Hindi

6.पैनिक नहीं होना है

एक वक्त ऐसा आएगा जब आपके मुताबिक चीजें नहीं होंगी ऐसे में पैनिक नहीं होना। शर्मिंदगी से आप बच जाएंगे, लेकिन आपको बस एक और स्टेप लेकर आगे बढ़ना होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

7.फेल होकर हम हंबल बनते हैं

शाहरुख खान कहते हैं कि सक्सेस अच्छी टीचर नहीं है, बल्कि फेलियर हमें हंबल बनाता है। मतलब असफल होकर ही हम सफल होते हैं और ये हमें हंबल बनाता है।

Image credits: Social Media

गौर गोपाल दास के रिश्तों पर दिए गए 10 तगड़े कोट्स, बदल देगी गलत सोच

मॉर्डन गर्ल जान लें, 20s, 30s, 40s में शादी करने के फायदे-नुकसान

क्यों होते हैं तलाक? सिस्टर शिवानी ने बताया, जानकर बचा लें गृहस्थी

सफलता चूमेंगी राहें, जब नींद त्याग 8 स्टेप पर बढ़ाएंगे कदम