Hindi

गौर गोपाल दास के रिश्तों पर दिए गए 10 तगड़े कोट्स, बदल देगी गलत सोच

Hindi

विश्वास मजबूत करों और शंका दूर

आध्यात्मिक गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर कहते हैं कि विश्वास को मजबूत करों और शंकाओं को दूर करों। इन्हीं कारणों से रिश्ते में दरार पड़ती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पार्टनर की कमियों को नापसंद ना करें

गौर गोपाल दास जी बताते हैं कि पार्टनर की कमियों को नापसंद नहीं करना चाहिए, बल्कि इन्हें सुधारने की कोशिश करें। कुछ चीजों को इग्नोर भी कर दें।

Image credits: Instagram
Hindi

समर्पण मांगता है रिश्ता

किसी रिश्ते को निभाना आसान नहीं होता है। इसके लिए वक्त,प्रयास और समर्पण की जरूरत होती है। केवल सच्चे इरादे से ही आप उसे लंबे वक्त तक बनाए रख सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

तीसरे इंसान को रिश्ते में ना घुसने दें

कपल के बीच में दरार का कारण कोई तीसरा व्यक्ति बनता है। इसलिए अपने बीच तीसरे इंसान को नहीं आने देना चाहिए। किसी को अटेंशन ना दें.

Image credits: pinterest
Hindi

रिश्ते की परीक्षा कब होती है

जब सबकुछ सही चल रहा है तो किसी को स्वीकार करना आसान होता है। लेकिन जब आपके आसपास चीजें बिगड़ रही होती हैं तब आप एक साथ रहें तो यह रिश्ते की परीक्षा होती है।

Image credits: youtube
Hindi

अंधेरे में फैसला लेना बड़ी भूल

ब्रेकअप करना है या फिर पैचअप फैसला अंधेर में बिल्कुल ना लें। आप सोच समझकर कदम बढ़ाएं, ताकि आगे जाकर आपको गिल्ट ना हो। 

Image credits: pexels
Hindi

लोगों में सोना ढूंढिए गंदगी नहीं

गौर गोपाल दास जी कहते हैं कि कोई किसी में भी गंदगी ढूंढ सकता है। लेकिन आप वो बनिए जो सोना ढूंढे।

Image credits: pexels
Hindi

प्रेम त्याग और लाभ मांगता है

लोगों के जीवन में प्रेम का अहम प्रभाव होता है। इसके लिए समर्पण की जरूरत होती है। प्रेम के लिए त्याग जूरूरी है और पारस्परिक लाभ दोनों ही हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी है।

Image credits: pexels

मॉर्डन गर्ल जान लें, 20s, 30s, 40s में शादी करने के फायदे-नुकसान

क्यों होते हैं तलाक? सिस्टर शिवानी ने बताया, जानकर बचा लें गृहस्थी

सफलता चूमेंगी राहें, जब नींद त्याग 8 स्टेप पर बढ़ाएंगे कदम

प्रेमानंद महाराज ने बताए सुखी वैवाहिक जीवन के 5 अचूक मंत्र