आध्यात्मिक गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर कहते हैं कि विश्वास को मजबूत करों और शंकाओं को दूर करों। इन्हीं कारणों से रिश्ते में दरार पड़ती है।
गौर गोपाल दास जी बताते हैं कि पार्टनर की कमियों को नापसंद नहीं करना चाहिए, बल्कि इन्हें सुधारने की कोशिश करें। कुछ चीजों को इग्नोर भी कर दें।
किसी रिश्ते को निभाना आसान नहीं होता है। इसके लिए वक्त,प्रयास और समर्पण की जरूरत होती है। केवल सच्चे इरादे से ही आप उसे लंबे वक्त तक बनाए रख सकते हैं।
कपल के बीच में दरार का कारण कोई तीसरा व्यक्ति बनता है। इसलिए अपने बीच तीसरे इंसान को नहीं आने देना चाहिए। किसी को अटेंशन ना दें.
जब सबकुछ सही चल रहा है तो किसी को स्वीकार करना आसान होता है। लेकिन जब आपके आसपास चीजें बिगड़ रही होती हैं तब आप एक साथ रहें तो यह रिश्ते की परीक्षा होती है।
ब्रेकअप करना है या फिर पैचअप फैसला अंधेर में बिल्कुल ना लें। आप सोच समझकर कदम बढ़ाएं, ताकि आगे जाकर आपको गिल्ट ना हो।
गौर गोपाल दास जी कहते हैं कि कोई किसी में भी गंदगी ढूंढ सकता है। लेकिन आप वो बनिए जो सोना ढूंढे।
लोगों के जीवन में प्रेम का अहम प्रभाव होता है। इसके लिए समर्पण की जरूरत होती है। प्रेम के लिए त्याग जूरूरी है और पारस्परिक लाभ दोनों ही हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी है।