Hindi

क्यों होते हैं तलाक? सिस्टर शिवानी ने बताया, जानकर बचा लें गृहस्थी

Hindi

कौन हैं सिस्टर शिवानी

सिस्टर बीके शिवानी एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वो ब्रह्म कुमारी से जुड़ी हैं। दुनिया भर में उनके लाखों फॉलोवर्स हैं। लोगों के अंदर पॉजिटिव विचारों का संचार करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रिलेशनशिप टिप्स भी देती हैं!

सिस्टर शिवानी ने एक पोडकास्ट में तलाक की वजह बताई थी। उन्होंने शादी और तलाक के मामले पर रोशनी डालते हुए कई बातों को शेयर किया जिसे हर कपल को जानना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

आखिर क्यों पति-पत्नी एक दूसरे को नहीं कर रहे पसंद

सिस्टर शिवानी कहती हैं कि आज के समय में हम किसी ऐसे कपल्स से मिलते हैं जो तलाक लेना चाहते हैं उसने पूछों कि आप क्यों तलाक ले रहे हैं? तो उनका कहना है'NOTHING' (कुछ नहीं)।

Image credits: social media
Hindi

बिना कारण हो रहा तलाक?

वो कहते हैं कि मुझे इस रिलेशनशिप में कुछ नहीं मिल रहा है इसलिए अलग हो रहे हैं। तो हमें लगता है कि इस रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहिए। सवाल है कि फिर रिश्ते में गए ही क्यों थे?

Image credits: Freepik@Kanar
Hindi

पहले के तलाक में होते थे कुछ रिजन

5-10 साल पहले जो कपल तलाक लेते थे उनके पास एक सॉलिड रिजन होता था कि उनके घर ये हो रहा है, वो हो रहा है। पति ये कर रहा है, पत्नी वो कर रही है। लेकिन आज का तलाक बेवजह है।

Image credits: Getty
Hindi

बांटना जरूरी फिर नहीं होगा तलाक

अगर रिलेशनशिप में सिर्फ देने के लिए होंगे तो आपको तलाक की जरूरत नहीं होगी। इसलिए हमेशा डिसाइड करें कि आप हमेशा किसी भी रिश्ते में गॉड से लेंगे और बाकी सभी को देंगे।

Image credits: pexels
Hindi

कुछ वक्त शादी अच्छा लगता है लेकिन फिर होती है गड़बड़

शादी के पहले कुछ सालों तक रिश्ता अच्छा होता है और फिर जैसे-जैसे समय गुजरता है, आपको लगने लगता है कि आपको सामने से कुछ मिल नहीं रहा है। इसलिए हमेशा देने वाला बनें, ना कि लेने वाला।

Image credits: pexels
Hindi

हमें देना आना चाहिए

हम हाथ आगे हाथ फैलाकर किसी के सामने नहीं जाएंगे कि कोई हमें कुछ दे दे। ऐसा नहीं होता है तभी शादी टिकता है। देना आना चाहिए, लेने की उम्मीद ना करें।

Image credits: freepik

सफलता चूमेंगी राहें, जब नींद त्याग 8 स्टेप पर बढ़ाएंगे कदम

प्रेमानंद महाराज ने बताए सुखी वैवाहिक जीवन के 5 अचूक मंत्र

दामाद को सास से कभी नहीं बोलने चाहिए ये 8 बातें

'अनुपमा' रियल लाइफ में फेल! सौतेली बेटी के साथ कैसा होना चाहिए बर्ताव