Hindi

बिना मारे या चिल्लाएं, बच्चे को इन 7 तरह से सिखाएं अनुशासन

Hindi

बच्चों के लिए क्लियर रूल बनाएं

बच्चों को डिसिप्लिन सिखाने के लिए पहला कदम है उन्हें समझाना कि आप उसे क्या उम्मीद करते हैं। उनके लिए एक क्लियर नियम बनाएं। जैसे खाना खाने के बाद सिंक में प्लेट खुद रखना। 

Image credits: freepik
Hindi

पॉजिटिव प्रोत्साहन दें

बच्चों के अच्छे व्यवहार की सराहना करें। जैसे 'आपने होमवर्क समय पर किया, मुझे आप पर गर्व हैं' ऐसे बातें जब उन्हें बोलते हैं तो बच्चों एहसास होता है कि वो सही काम कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बच्चे के बिहेवियर को समझें

बच्चे कभी-कभी जिद या गलत बिहेवियर किसी कारणवश करते हैं। उसे समझने की कोशिश करें। क्या उन्हें प्यार या ध्यान की जरूरत है? जब आप उनके इमोशन को समझेंगे तो सही रास्ता दिखा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शांत और धैर्य रखें

बच्चे गलती करेंगे, यह उनकी सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा है। गुस्से में रिएक्शन देने की बजाय शांत रहें। खुद को शांत करने के लिए गहरी सांस लें। फिर उन्हें समझाएं कि उनका काम गलत था।

Image credits: Social media
Hindi

बच्चे को ऑप्शन दें

बच्चों को यह ऑप्शन दें कि वे खुद निर्णय लें सकें। इससे वो खुद को स्वतंत्र महसूस करते हैं। जैसे क्या तुम पहले होमवर्क करना चाहोगे या खेलकर फिर पढ़ाई? इससे खुद फैसला लेना सिखते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सजा की जगह उन्हें उस काम की अहमियत समझाएं

बच्चों को सजा देने की बजाय उन्हें काम के परिणाम को महसूस करने दें। जैसे,'अगर बच्चा अपना खिलौना नहीं उठता है, तो आप उसे खुद हटाएं। इससे बच्चे को खुद की गलती का एहसास होगा।

Image credits: Getty
Hindi

खुद एक आदर्श बनें

बच्चे अपने माता-पिता से सीखते हैं। अगर आप अनुशासन में रहेंगे और अच्छे व्यवहार का प्रदर्शन करेंगे, तो बच्चे भी ऐसा ही करेंगे। इसलिए जब भी बात करें शांति से करें। 

Image credits: freepik
Hindi

रूटीन बनाएं

बच्चे के लिए रुटीन बनाएं। इससे उन्हें अनुशासन और समय की अहमियत समझ में आती है। रात में 9 बजे सोने का वक्त तय करें। बच्चे तय रूटीन में रहकर सहज महसूस करते हैं।

Image credits: pexels

शाहरुख खान की तरह होंगे सफल इंसान, उनकी 7 बातों को घोलकर पी लें

गौर गोपाल दास के रिश्तों पर दिए गए 10 तगड़े कोट्स, बदल देगी गलत सोच

मॉर्डन गर्ल जान लें, 20s, 30s, 40s में शादी करने के फायदे-नुकसान

क्यों होते हैं तलाक? सिस्टर शिवानी ने बताया, जानकर बचा लें गृहस्थी