Hindi

30 साल की शादी के बाद तलाक, इन तरीकों से खुद को संभालें

Hindi

एआर रहमान का तलाक

तीन बच्चों के माता-पिता एआर रहमान और सायरा बानो 29 साल की शादी को तोड़कर अपनी राहें अलग कर ली है। फेमस म्यूजिक कंपोजर रहमान ने तलाक के दर्द को साझा किया।

Image credits: Instagram
Hindi

रहमान का छलका दर्द

रहमान ने X पर लिखा,'हमें लगा था कि हमारी शादी के 30 साल पूरे होंगे,लेकिन परिस्थिति जैसी है, उससे नहीं लगता कि ऐसा होगा। हमारे दिल टूट गया हैं।'

Image credits: pinterest
Hindi

वाकई तलाक मुश्किल

वाकई इतनी लंबे साथ के बाद अलग होना इंसान को तोड़ देता है। लेकिन कई बार सिचुएशन इतना खराब हो जाता है कि तलाक लेने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचता है। ऐसे  खुद को संभालना जरूरी है।

Image credits: freepik
Hindi

अपने इमोशन को वक्त दें

तलाक के बाद गम, गुस्सा, और अकेलापन महसूस होना स्वाभाविक है। इन भावनाओं को दबाने की बजाय, उन्हें समझें और उन्हें व्यक्त करें। यह आपकी हीलिंग प्रोसेस का पहला कदम है।

Image credits: freepik
Hindi

फैमिली और दोस्त की मदद लें

अक्सर हम तलाक के बाद खुद को अंदर से बंद कर लेते हैं जो और भी खराब है। अपनों से ऐसी स्थिति में बात करें अपने इमोशन को बयां करें। इससे दर्द हल्का होगा।मेंटल रूप से खुद को मजबूत करें।

Image credits: freepik
Hindi

प्रोफेशनल मदद लें

आप चाहें तो काउंसलिंग या थेरेपी का सहारा लें। एक प्रोफेशनल आपकी भावनाओं को बेहतर तरीके से समझने और उन्हें संभालने में मदद कर सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

अपनी पहचान दोबारा खोजें

तलाक के बाद आप खुद को फिर से खोजें। शादी में अक्सर लोग अपनी पहचान भूल जाते हैं। अब समय है कि आप अपने शौक और सपनों को फिर से जीना शुरू करें।

Image credits: Getty
Hindi

आर्थिक स्थिति को मजबूत करें

तलाक के बाद आर्थिक रूप से मजबूत होना जरूरी है। अपने इकोनॉमिक कंडीशन की प्लानिंग करें। प्रोफेशनल की भी मदद ले सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हेल्थ पर भी फोकस करें

तलाक के बाद खुद को ऐसे ही नहीं पड़े रहने दें। आप नियमति रूप एक्सरसाइज करें। मेंटल पीस के लिए योगा और मेडिटेशन करें। हेल्दी खाना खाएं।

Image credits: Getty
Hindi

नए रिश्तों के लिए खुद को तैयार करें

भले ही एक रिश्ता टूट जाता है, इससे जिंदगी खत्म नहीं होती है। भविष्य के लिए खुद को तैयार रखें। खुद से प्यार करना और अपने आत्मसम्मान को बढ़ाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

Image credits: freepik

29 साल बाद टूटी AR Rahman की शादी, एक दशक में क्यों आम हो गए तलाक

GF ने दिया धोखा, तो कैसे लेना है 'बदला', प्रेमानंद महाराज ने बताया

अच्छी महिला है वही जो, ये 8 चीजें अपनी पार्टनर से नहीं है करती

भूलकर भी पब्लिकली इन 10 सेंसिटिव बातों को ना बोलें, होगा पछतावा