स्ट्रेंथ और लव से भरी, पढ़ें Kareena Kapoor की 6 मोटिवेशनल लाइन
Relationships Jan 17 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
मजबूत बनो और विश्वास रखो
'जीवन खुशियों और आंसुओं से भरा है, मजबूत बनो और विश्वास रखो'। करीना की इस बात से पता चलता है कि वो काफी मजबूती से हालातों का सामना करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गिरकर उठती हूं, फिर बढ़ती हूं आगे
'मैं अपनी सफलता और असफलता को कभी भी गंभीरता से नहीं लेती। सिर्फ इस बात से फर्क पड़ता है कि रुकना नहीं आगे बढ़ना है। अगर मैं गिरती हूं, तो उठकर फिर से आगे बढ़ती हूं।"
Image credits: instagram
Hindi
करीना खुद की हैं फेवरेट
मुझे अपना काम खुद करना पसंद है और जो मैं करती हूं वह सही है।
Image credits: instagram
Hindi
फिट रहना है बहुत जरूरी
बढ़ती उम्र में भी खुद को फिट रखने से बूढ़ी नहीं लगेंगी। फिर आपको कोई इग्नोर नहीं कर सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
आत्मविश्वास और मूल्यों से भरी करीना
मैं घर तोड़ने वाली इंसान नहीं हूं। और मैं ऐसा कभी कर भी नहीं सकती हूं।
Image credits: instagram
Hindi
आत्म-सम्मान से भरी बेबो
मुझे एक ऐसा आदमी चाहिए जिसे मैं अपने पास रख सकूं। ये बात करीना ने सैफ को लेकर कही थी।