20 Sec. के पावर हग से बच्चों को मिलती है 6 फायदे, पैरेंट्स करें ट्राई!
Hindi

20 Sec. के पावर हग से बच्चों को मिलती है 6 फायदे, पैरेंट्स करें ट्राई!

ऑक्सीटोसिन हार्मोन का रिलीज
Hindi

ऑक्सीटोसिन हार्मोन का रिलीज

पावर हग से ऑक्सीटोसिन हार्मोन रिलीज होता है, जो बच्चों के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और एंटी-इंफ्लेमेंट्री प्रॉपर्टी देता है।

Image credits: Pinterest
ग्रोथ हार्मोन रिलीज
Hindi

ग्रोथ हार्मोन रिलीज

छोटे बच्चों को 20 सेकेंड तक हग करने से ग्रोथ हार्मोन रिलीज होता है, जिससे बच्चों की शारीरिक और मानसिक ग्रोथ में मदद मिलती है।

Image credits: Pinterest
सेंसरी स्टीमुलेशन
Hindi

सेंसरी स्टीमुलेशन

पावर हग से बच्चों को सेंसरी स्टीमुलेशन मिलता है, जिससे उनका कॉग्निटिव डेवलपमेंट सही रहता है और इंटलेक्चुअल क्षमता में सुधार होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सुरक्षा और प्यार का अहसास

बच्चों को हग करके आप उन्हें सुरक्षित और प्यार से भरी सुरक्षा का अहसास कराते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और आपके कनैक्टेड फील करते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्टबीट सिंक

स्टडी के अनुसार, 20 सेकंड का हग बच्चों और पैरेंट्स के हार्टबीट्स को सिंक करता है, जिससे एक गहरी भावना जुड़ती है और बच्चों को मानसिक शांति मिलती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

इमोश्नल बॉन्ड मजबूत होता है

यह 20 सेकंड का हग बच्चों और पैरेंट्स के बीच गहरे इमोश्नल बॉन्ड को और भी मजबूत बनाता है, जिससे बच्चों को प्यार और देखभाल का अहसास होता है।

Image credits: Pinterest

Chanakya Niti:इन 5 गुणों से बनें हर पत्नी के दिल की धड़कन

दीपिका पादुकोण के 8 लाइफ मंत्र, जीवन को बैलेंस और खुशहाल बनाएं

बच्चों के साथ करना है बॉन्ड स्ट्रॉन्ग, हर शाम 8 बजे करें ये एक काम!

तलाक के बाद बच्चों के लिए Ex पति के साथ वेकेशन, इन बातों का रखें ध्यान