Hindi

बच्चों के गुस्सा होने पर हंसने की न करें भूल, इन 5 तरह से करें हैंडल

Hindi

बच्चों के गुस्सा होने पर पैरेंट्स का हंसना

बच्चे कई बातों पर गुस्सा हो जाते हैं और एकांत में बैठ जाते हैं। फिर पैरेंट्स देखकर उन्हें हंस भी देते हैं। ये रिएक्शन बच्चों पर गलत असर डालता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बच्चे से पूछें नाराजगी का कारण

अगर आप गुस्सा बच्चे पर हंस देंगे तो उन्हें अकेला महसूस होगा। बच्चा खुद को अकेला महसूस न करें, इसलिए जरूरी है कि तुरंत उससे गुस्से का कारण पूछें और बात करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

न चिल्लाएं एक साथ

अगर आपका बच्चा जिद की वजह से नाराज है तो उसे मनाने के लिए न तो मुस्कराएं और न ही साथ में बच्चे पर चिल्लाएं। आप बारी-बारी से बच्चे की समस्या का कारण पूछ सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शिकायत नहीं करें समाधान

पेरेंट्स बच्चे की परेशानी सुनकर उनकी शिकायत ही शुरू कर देते हैं जैसे कि तुम हमेशा ये काम खराब करती हो या तुम्हारी वजह से काम बिगड़ जाता है आदि। बच्चे की परेशानी को खत्म करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

न रहने दें अकेला

अगर बच्चा कोई जिद पकड़ कर बैठ गया तो उसे कभी भी अकेला न छोड़े। उसके आस-पास रहें और उसे महसूस कराएं कि उसकी उदासी आपको भी परेशान करती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बन जाएं बच्चों के दोस्त

बच्चे अपने दोस्तों संग घुलमिल कर रहते हैं और आसानी से अपनी बातें शेयर करते हैं। आप बच्चे की बातों को समझ कर एक दोस्त की तरह सॉल्यूशन दें। 

Image credits: Pinterest

सैफ अली खान से सीखें मर्द, कैसे बना जाता है अच्छा पति

20 Sec. के पावर हग से बच्चों को मिलती है 6 फायदे, पैरेंट्स करें ट्राई!

Chanakya Niti:इन 5 गुणों से बनें हर पत्नी के दिल की धड़कन

दीपिका पादुकोण के 8 लाइफ मंत्र, जीवन को बैलेंस और खुशहाल बनाएं