सैफ अली खान से सीखें मर्द, कैसे बना जाता है अच्छा पति
Relationships Jan 16 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Social Media
Hindi
करीना और सैफ का रिश्ता है पक्का!
करीना कपूर और सैफ अली खान ने 16 अक्टूरब 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे। 5 साल के डेट के बाद दोनों एक दूजे के हो गए थे। तब से अब तक दोनों एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
10 साल करीना से बड़े हैं सैफ
सैफ अली खान करीना कपूर से 10 साल बड़े हैं। बावजूद इसके वो उनका पूरा सम्मान करते हैं। कई मौकों पर देखा गया है कि सैफ कैसे करीना का रिसपेक्ट करते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शादीशुदा जिंदगी में प्यार के साथ सम्मान जरूरी
कई बार देखा गया है कि जब पैपराजी करीना की अकेले तस्वीर लेने की गुजारिश करते हैं तो सैफ वहां से हट जाते हैं। ये दिखाता है कि वो अपनी बीवी की सफलता का सम्मान करते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
करते हैं पूरा सपोर्ट सैफ
सैफ अली खान ना सिर्फ सार्वजनिक जगह पर उनका सपोर्ट करते दिखते हैं। बल्कि हर जरूरत के वक्त खड़े होते हैं। हर पति उनके इस क्वालिटी से सीख लेनी चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
स्टडी बताती है पतियों का सच
जर्नल ऑफ पर्सनैलिटी एंड सोशल साइकलॉजी में पब्लिश स्टडी के मुताबिक अगर पत्नी ज्यादा सफल होती है तो पत्नी को आत्मसम्मान पर चोट पहुंचती है। वो इसे अपनी हार की तरह लेते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सैफ के साथ नहीं है ऐसा
वहीं सैफ अली खान अपनी सक्सेसफुल पत्नी की पॉप्युलैरिटी से लेकर मनी मेकिंग स्किल्स को रिसपेक्ट करते हैं। हर पति को ऐसा ही करना चाहिए। क्योंकि घर दोनों की वजह से चलता है।
Image credits: Social Media
Hindi
बच्चों को देते हैं पूरा वक्त
करीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि हम अपने घर को मिलकर मैनेज करते हैं। अगर मैं सूट पर होती हूं तो सैफ घर पर बच्चों की देखभाल करते हैं। अगर वो होते हैं तो मैं।