2 तोले का हार नहीं सुहागरात में करें ये 7 वादें, 7 जन्म का बनेगा बंधन
Relationships Dec 23 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
साथ निभाने का वादा
शादी की पहली रात जिंदगी भर याद रहती है। ऐसे में आप अपने पार्टनर से हर परिस्थिति में उसका साथ देने का वादा करें, चाहे हालात कैसे भी हो।
Image credits: Freepik
Hindi
सम्मान और समानता का वादा
पति-पत्नी का रिश्ता तभी मजबूत होता है, जब उसमें रिस्पेक्ट और इक्वालिटी हो। आप वेडिंग नाइट में ही अपनी वाइफ से वादा करें कि आप उनका सम्मान करेंगे और समान अधिकार देंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
भरोसे का वादा
किसी भी रिश्ते के लिए भरोसा होना बहुत ज्यादा जरूरी है और रिश्ते की शुरुआत में ही अगर भरोसे का वादा दिया जाए, तो इससे रिश्ता मजबूत होता है।
Image credits: Freepik
Hindi
खुशियां और गम बांटने का वादा
जीवन की छोटी-छोटी खुशियां और अपने छोटे-छोटे दुख बांटने से पति-पत्नी का रिश्ता और मजबूत होता है। आप वेडिंग नाइट पर अपनी वाइफ के साथ हर सुख-दुख बांटने का वादा करें।
Image credits: Freepik
Hindi
सपनों का साथ देने का वादा
हर महिला के कुछ सपने होते हैं और अगर इन सपनों को पूरा करने के लिए पति साथ दें तो वह पंख फहराकर उड़ सकती हैं। आप अपनी वाइफ से उसके सपनों को पूरा करने का वादा करें।
Image credits: Freepik
Hindi
समय देने का वादा
आजकल की जिंदगी में किसी का समय मिल जाए तो यह बहुत बड़ी बात होती है। ऐसे में आप वेडिंग नाइट पर अपनी वाइफ को अपना समय और प्राथमिकता देने का वादा जरूर करें।
Image credits: Freepik
Hindi
झगड़ों को सुलझाने का वादा
कभी भी किसी झगड़े को लंबा ना खींचे, उसे प्यार से सुलझाएं और बिना बात किए एक-दूसरे से कभी भी ना सोएं। यह वादा आप अपनी वेडिंग नाइट पर कर सकते हैं।