Hindi

2 तोले का हार नहीं सुहागरात में करें ये 7 वादें, 7 जन्म का बनेगा बंधन

Hindi

साथ निभाने का वादा

शादी की पहली रात जिंदगी भर याद रहती है। ऐसे में आप अपने पार्टनर से हर परिस्थिति में उसका साथ देने का वादा करें, चाहे हालात कैसे भी हो।

Image credits: Freepik
Hindi

सम्मान और समानता का वादा

पति-पत्नी का रिश्ता तभी मजबूत होता है, जब उसमें रिस्पेक्ट और इक्वालिटी हो। आप वेडिंग नाइट में ही अपनी वाइफ से वादा करें कि आप उनका सम्मान करेंगे और समान अधिकार देंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

भरोसे का वादा

किसी भी रिश्ते के लिए भरोसा होना बहुत ज्यादा जरूरी है और रिश्ते की शुरुआत में ही अगर भरोसे का वादा दिया जाए, तो इससे रिश्ता मजबूत होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

खुशियां और गम बांटने का वादा

जीवन की छोटी-छोटी खुशियां और अपने छोटे-छोटे दुख बांटने से पति-पत्नी का रिश्ता और मजबूत होता है। आप वेडिंग नाइट पर अपनी वाइफ के साथ हर सुख-दुख बांटने का वादा करें।

Image credits: Freepik
Hindi

सपनों का साथ देने का वादा

हर महिला के कुछ सपने होते हैं और अगर इन सपनों को पूरा करने के लिए पति साथ दें तो वह पंख फहराकर उड़ सकती हैं। आप अपनी वाइफ से उसके सपनों को पूरा करने का वादा करें।

Image credits: Freepik
Hindi

समय देने का वादा

आजकल की जिंदगी में किसी का समय मिल जाए तो यह बहुत बड़ी बात होती है। ऐसे में आप वेडिंग नाइट पर अपनी वाइफ को अपना समय और प्राथमिकता देने का वादा जरूर करें।

Image credits: Freepik
Hindi

झगड़ों को सुलझाने का वादा

कभी भी किसी झगड़े को लंबा ना खींचे, उसे प्यार से सुलझाएं और बिना बात किए एक-दूसरे से कभी भी ना सोएं। यह वादा आप अपनी वेडिंग नाइट पर कर सकते हैं। 

Image credits: Freepik

ननद-भाभी के रिश्ते में बिखेरें आलिया-रिद्धिमा जैसा जादू, करें ये 5 काम

सास-बहू की चिकचिक में नहीं फंसेंगे आप, इन टिप्स से सुलझाएं विवाद

Live In Relationship कैसे समाज के लिए हैं डेंजर, 6 प्वांट में समझें

बच्चों को बनाना चाहते हैं संस्कारी, तो सुबह उठते ही करें ये 3 काम!