Hindi

2007 से नहीं बना संबंध, उमर अब्दुल्ला ने तलाक लेने के बताएं कई कारण

Hindi

जम्मू-कश्मीर के सीएम होंगे उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जीत रहे हैं। इस बीच वहां के सीएम का नाम भी तय हो गया है। उमर अब्दुल्ला अगले सीएम होंगे।

Image credits: social media
Hindi

राजनीति में परचम निजी जीवन में तूफान

उमर अब्दुल्ला भले ही राजनीति में परचम लहा रहे हैं। लेकिन पायल के साथ उनका निजी जीवन खराब स्थिति में हैं। सुप्रीम कोर्ट में उमर ने तलाक की अर्जी लगा रखी है।

Image credits: X-JKNC
Hindi

सुप्रीम कोर्ट में लगाई तलाक की गुहार

जुलाई 2014 में NC नेता उमर अब्दुल्ला ने तलाक के मामले में सुप्रीम अदालत का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद कोर्ट ने पायल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Image credits: X-Omar Abdullah
Hindi

तलाक की मुख्य वजहें

उमर अब्दुल्ला और पायल पिछले 15 साल से अलग रह रहे हैं। उमर ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हमारी शादी टूट चुकी है और अब रिश्ते सुधर नहीं सकते हैं। इसलिए तलाक चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

17 साल की शादी के बाद तलाक

उमर ने कोर्ट में पायल पर क्रूरता और परित्याग का आधार देते हुए तलाक मांगा था। उन्होंने कहा कि साल 2009 से अलग रह रहे हैं। 2007 से कोई वैवाहिक संबंध नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

पायल का आचरण सही नहीं

पायल का आचरण सही नहीं था। उससे उन्हें दर्द और उत्पीड़न हुआ है। हालांकि, अदालतों ने उनके आरोपों को अस्पष्ट और निराधार पाया, क्रूरता और परित्याग के उनके दावों को खारिज कर दिया। 

Image credits: social media
Hindi

लव मैरेज था पायल और उमर का

सिख फैमिली से जुड़ी पायल और उमर का अरेंज नहीं बल्कि लव मैरेज था। कपल के दो बच्चे हुए। जमीर और जहीर। लेकिन शादी सही नहीं चलने की वजह से पायल बच्चों के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गईं।

Image Credits: social media