क्या रेखा हैं बाइसेक्शुअल? किस औरत के साथ जुड़ रहा सालों से नाम
Relationships Oct 06 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
रेखा जिसकी सुंदरता बेमिसाल
69 साल की उम्र में भी रेखा बला की सुंदर लगती हैं। बॉलीवुड में एक्टिंग का परचम लहराने वाली अदाकारा का निजी जीवन भी काफी कंट्रोवर्शियल रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या रेखा बायोसेक्शुअल हैं?
अमिताभ बच्चन समेत कई मर्दों के साथ नाम जुड़ने वाली रेखा का नाम एक औरत के साथ भी जुड़ा। जो आजतक उनके साथ हैं। सवाल है कि क्या 'आस्था'फेम बायोसेक्शुअल है?
Image credits: Instagram
Hindi
किताब में उनके सेक्शुअल संबंध का दावा
जर्नलिस्ट मोहनदीप की किताब 'Eurekha'में रेखा के सेक्शुअल रिलेशनशिप के बारे में बताया गया है। जिसमें एक नाम फरजाना का है। जो उनकी पर्सनल सेक्रेटरी हैं।
Image credits: Our own
Hindi
मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद सवाल उठे
कई लोगों के साथ नाम जुड़ा लेकिन रेखा ने शादी मुकेश अग्रवाल से की। लेकिन शादी के 7 महीने बात ही उन्होंने सुसाइड कर ली थी। जिसके बाद फरजाना का नाम सामने आया
Image credits: social media
Hindi
जेठानी ने लगाएं आरोप
रेखा की जेठानी ने आरोप लगा था कि रेखा का संबंध फरजाना से हैं। इस बात का पता मुकेश को लग गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि रेखा फरजाना के साथ लिव इन में रहती है।
Image credits: Getty
Hindi
कौन है फरजाना
दरअसल फरजाना रेखा की हेयर स्टाइलिश थीं। लेकिन बाद में अदाकार ने पर्सनल सेक्रेटरी बना लिया। 30 सालों से फरजाना रेखा के साथ साए की तरह रहती है।
Image credits: Getty
Hindi
बेडरूम में बस फरजाना को जाने की इजाजत
कहा जाता है कि रेखा का बेडरूम काफी सीक्रेट है। वहां पर रेखा के मर्जी के बैगर कोई नहीं जाता है। लेकिन फरजाना बिना किसी इजाजत के वहां आती जाती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कई इवेंट में नजर आईं फरजाना
रेखा के साथ-साथ फरजाना चलती हैं। कई इवेंट में वो उनके साथ नजर आई हैं। शॉर्ट हेयर और ड्रेसिंग सेंस बिल्कुल लड़कों की तरह है।
Image credits: Getty
Hindi
अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं
रेखा और फरजाना का नाम काफी टाइम से सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन दोनों की तरफ से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया अबतक नहीं आई है। एशियानेट हिंदी भी इसकी पुष्टि नहीं करता है।