Hindi

जनवरी से उड़ान भरेगा एयर इंडिया का एयरबस ए 350-900, ये है खास बात

Hindi

ए 350-900 विमान यूरोप से भारत आ चुका है

एयर इंडिया का पहला चौड़े आकार का ए 350-900 विमान यूरोप की प्रमुख एविएशन कंपनी एयरबस की फ्रांस स्थित टूलूज इकाई से भारत पहुंच चुका है।

Image credits: social media
Hindi

A350-900 विमान को कोलिन्स एयरोस्पेस ने डिजाइन किया

एयर इंडिया को दिए गए A350-900 विमान कोलिन्स एयरोस्पेस ने डिजाइन किया है। यह देखने में अब और भी ज्यादा आकर्षक नजर आता है।

Image credits: social media
Hindi

316 सीटों के साथ तीन श्रेणी के केबिन भी नए एयरक्राफ्ट में

इसमें 316 सीटों के साथ तीन श्रेणी के केबिन हैं। इसमें फुल फ्लैट बेड के साथ 28 प्राइवेट बिजनेस क्लास सुइट्स की भी सुविधा उपलब्ध है।

Image credits: social media
Hindi

ए 350-900 में यात्रियों के लिए अतिरिक्त लेगरूम

ए 350-900 में यात्रियों के लिए अतिरिक्त लेगरूम और कई अन्य विशिष्ट सुविधाओं के साथ 24 प्रीमियम इकोनॉमी सीटें और 264 इकोनॉमी सीटें मौजूद हैं।

Image credits: social media
Hindi

यात्रियों के मनोरंजन के लिए सभी सीटों पर पैनासोनिक के सिस्टम

सभी सीटों पर पैनासॉनिक eX3 इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम एचडी स्क्रीन के साथ उपलब्ध होगी जिससे यात्रियों का सफर आनंदमय हो।

Image credits: social media
Hindi

ए 350-900 के केबिन क्रू और पायलट भी होंगे नए यूनिफॉर्म में

नए साल पर एयर इंडिया ने कई बदलाव किए हैं। अब ए 350-900 के केबिन क्रू और पायलट भी अब नए यूनिफॉर्म में नजर आएंगे।

Image credits: social media

कश्मीर में दहशत फैलाने के लिए लश्कर के एक और मुखौटे ने खोला मोर्चा

दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस है सूरत डायमंड बोर्स, जानें इसकी खास बातें

क्या था ललित झा बैकअप प्लान? संसद घुसपैठ के मास्टर माइंड का खुलासा

कहां ठहरे थे संसद पर हमले के 5 आरोपी, जानें कमरे से क्या-क्या मिला?