'James Bond Of India' अजीत डोवाल के बारे में कितना जानते हैं?
Hindi

'James Bond Of India' अजीत डोवाल के बारे में कितना जानते हैं?

पाकिस्तानी आतंकवाद हो या देश के भीतर कानून-व्यवस्था की बात, हर जगह सिर्फ एक ही नाम आता है, वह है अजीत डोवाल। पीएम मोदी के विश्वस्त डोवाल को भारत का जेम्स बांड भी कहा जाता है।

पौड़ी गढ़वाल में हुआ जन्म
Hindi

पौड़ी गढ़वाल में हुआ जन्म

पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड के घीरी बेनेलस्यून गांव में 20 जनवरी 1945 को अजीत डोवाल का जन्म हुआ। इनके पिता मेजर गुणानंद डोवाल आर्मी ऑफिसर थे।

Image credits: PTI
इंडियन जेम्स बांड
Hindi

इंडियन जेम्स बांड

अजीत डोवाल को भारतीय जेम्स बांड इसलिए कहा जाता है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। अजीत डोवाल दुनिया की भू-राजनीति और सुरक्षा सहित खुफिया मुद्दे की गहरी जानकारी रखते हैं।

Image credits: twitter
साइंस में मानद डॉक्टरेट उपाधि
Hindi

साइंस में मानद डॉक्टरेट उपाधि

अजीत डोवाल की पढ़ाई किंग्स जॉर्ज रॉयल इंडियन मिलिट्री स्कूल अजमेर से हुई है। दिसंबर 2017 में उन्हें आगरा यूनिवर्सिटी से साइंस की मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया।

Image credits: twitter
Hindi

कंधार हाईजैक में रहा रोल

1999 में जब भारतीय विमान आईसी-814 को अपहरण हुआ, उस वक्त पैसेंजर्स को छुड़ाने और आतंकियों से बातचीत में अजीत डोवाल ने बड़ी भूमिका निभाई थी।

Image credits: twitter
Hindi

पाकिस्तान में अंडरकवर एजेंट

अजीत डोवाल पाकिस्तान में अंडरकवर एजेंट के तौर पर 7 साल बिता चुके हैं। वे आईबी से 2005 में रिटायर हुए। यही वजह है कि पाकिस्तानी आतंकवाद पर उन्होंने करारा प्रहार किया।

Image credits: twitter
Hindi

5वें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

अजीत डोवाल भारत के 5वें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाए गए। मई 2014 में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने तिरकिट में फंसी 46 भारतीय नर्सों को सकुशल निकाला।

Image credits: twitter
Hindi

ऑपरेशन ब्लू स्टार

1984 में खालिस्तानी चरमपंथ को समाप्त करने और ऑपरेशन ब्लूस्टार में अजीत डोवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने जरूरी खुफिया जानकारियां इकट्ठा की और ऑपरेशन को सफल बनाया।

Image credits: twitter
Hindi

पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक

पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक करने में अजीत डोवाल का ही दिमाग लगा था। तब भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी अड्डों को तहस-नहस कर दिया था।

Image credits: twitter
Hindi

यंगेस्ट पुलिस ऑफिसर

एनएसए अजीत डोवाल ने करीब 6 साल तक पुलिस में भी सेवा दी है। उनके इस काम के लिए उन्हें यंगेस्ट पुलिस ऑफिसर का मेडल मिल चुका है।

Image credits: twitter

दुनिया के 10 डेंजरस साइक्लोन: एक तूफान ने ली 3 लाख लोगों की जान

2000 साल पुराना खेल है 'जल्लीकट्टू', जान दांव पर लगाते हैं जांबाज

कर्नाटक के कलबुर्गी में PM Modi का रोड शो, उमड़ी लाखों की भीड़

Met Gala 2023: 25 लाख का बैग लिए पहुंचीं ईशा अंबानी, देखें PHOTOS