Hindi

दुनिया के 10 डेंजरस साइक्लोन: एक तूफान ने ली 3 लाख लोगों की जान

1942 में बांग्लादेश में आए खतरनाक साइक्लोन में 61,000 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 3 हजार मकान पानी में प्लास्टिक की डिब्बों की तरह बह गए थे।

Hindi

2008: साइक्लोन नरगिस

2008 में म्यामार तट से खतरनाक साइक्लोन नरगिस टकराया, जिसकी वजह से 84,500 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 54 हजार लोग लापता हो गए।

Image credits: Getty
Hindi

1991: साइक्लोन ओ2बी

साल 1991 में बांग्लादेश के समुद्र तट से टकराने वाला साइक्लोन ओ2बी ने बड़ी तबाही मचाई। इस तूफा में 1,35,000 लोगों की मौत हो गई। 10 मिलियन लोगों होमलेस हो गए।

Image credits: pixaby
Hindi

1897: साइक्लोन चटगांव

1897 में बांग्लादेश के चटगांव समुद्र तट से टकराने वाले चक्रवाती तूफान ने 1,75,000 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि पूरा शहर ही लगभग बर्बाद हो गया था।

Image credits: twitter
Hindi

1876: द ग्रेट बेकरगंज

बंगाल में साल 1876 के दौरान द ग्रेट बेकरगंज साइक्लोन ने भारी तबाही मचाई थी। 31 अक्टूबर को आए इस तूफान में करीब 2 लाख लोगों की जान चली गई थी। तब 40 फीट ऊंची समुद्री लहरें उठीं।

Image credits: pixaby
Hindi

1584: साइक्लोन बेकरगंज

बंगाल की खाड़ी में 1584 के दौरान भी एक भयंकर चक्रवाती तूफान आया जिसने 2 लाख से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया।

Image credits: pixaby
Hindi

1839: साइक्लोन कोरिंगा

नवंबर 1839 में भारत में सबसे खतरनाक साइक्लोन कोरिंगा ने कहर बरपाया। इस दौरान तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 हजार से ज्यादा जहाजों क क्षति पहुंची थी।

Image credits: Getty
Hindi

1881: साइक्लोन हैफोंग

वियतनाम में 1881 के दौरान हैफोंग नाम का साइक्लोन आया जिसमें भी करीब 3 लाख लोगों की मौत हो गई थी। बाढ़ की वजह से बाद में भी काफी लोगों की मौतें हुईं।

Image credits: Getty
Hindi

1737: साइक्लोन हुगली रिवर

इसे इतिहास का सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा माना जाता है। कोलकाता के पास गंगा डेल्टा में 30 से 40 फीट ऊंची लहरों ने तबाही मचाई। इसमें 3 से 3.5 लाख लोगों की मौत हो गई थी।

Image credits: Getty
Hindi

1970: साइक्लोन द ग्रेट भोला

1970 में बांग्लादेश में द ग्रेट भोला नाम का साइक्लोन आया जिसने जमकर तबाही मचाई। इस दौरान 3 लाख से ज्यादा लोग मारे गए। 490 मिलियन डॉलर का नुकसान और 85 प्रतिशत मकान क्षतिग्रस्त हुए।

Image credits: Getty

2000 साल पुराना खेल है 'जल्लीकट्टू', जान दांव पर लगाते हैं जांबाज

कर्नाटक के कलबुर्गी में PM Modi का रोड शो, उमड़ी लाखों की भीड़

Met Gala 2023: 25 लाख का बैग लिए पहुंचीं ईशा अंबानी, देखें PHOTOS

'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के हाथियों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी