Hindi

इस 1 वजह से केजरीवाल को दामाद बनाने तैयार हो गए थे सुनीता के पापा

Hindi

अरविंद केजरीवाल की बेल, वाइफ खुश

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI केस में बेल मिल गई है। पत्नी सुनीता केजरीवाल खुश हैं। उन्होंने मिठाई बांटकर पति के बेल मिलने के फैसले का स्वागत किया है

Image credits: Facebook
Hindi

अरविंद-सुनीता केजरीवाल की लव स्टोरी

अरविंद केजरीवाल हरियाणा के हिसार और सुनीता दिल्ली की रहने वाली हैं। दोनों की लव मैरिज हुई है। हालांकि, सुनीता को दिल की बात बताने में अरविंद केजरीवाल को करीब 4 महीने लग गए थे।

Image credits: X Twitter
Hindi

अरविंद केजरीवाल के लवस्टोरी की शुरुआत

अरविंद केजरीवाल IRS (इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज) ऑफिसर थे। उनकी और सुनीता केजरीवाल की लव स्टोरी की शुरुआत आईआरएस की ट्रेनिंग करते हुए ही हुई थी।

Image credits: X Twitter
Hindi

अरविंद-सुनीता केजरीवाल घंटों साथ बिताते

ट्रेनिंग के दौरान अरविंद-सुनीता दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों नागपुर एकेडमी में हर दिन घंटों साथ ही रहते थे लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं कर पा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

अरविंद केजरीवाल ने कब बताई दिल की बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब चार महीने तक मिलने के बाद एक दिन ट्रेनिंग एकेडमी के गार्डन में दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज कर दिया और लाइफ बिताने का फैसला किया।

Image credits: social media
Hindi

अरविंद-सुनीता केजरीवाल के रिश्ते पर फैमिली का रिएक्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार, अरविंद केजरीवाल और सुनीता एक ही जाति से आती हैं, इसलिए फैमिली को भी दोनों के रिलेशन को लेकर ऑब्जेक्शन नहीं रहा। दोनों के परिवार वालों इसके लिए मान गए।

Image credits: Facebook
Hindi

शादी के बाद दिल्ली आए अरविंद-सुनीता केजरीवाल

अगस्त 1994 में दोनों की सगाई हुई और नवंबर 1994 में दोनों ने शादी कर ली। 1995 में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अरविंद केजरीवाल और सुनीता दिल्ली आकर बस गए। एक बेटी-एक बेटा है।

Image credits: social media

जेल से बेल तक, 6 महीने में केजरीवाल के साथ कब-कब क्या-क्या हुआ?

अरविंद-सुनीता केजरीवाल की बॉन्डिंग, हर मुश्किल में निभाया पत्नी धर्म

Arvind Kejriwal : 177 दिन जेल से चलाई सरकार, अब आगे क्या?

कश्मीर चुनाव: कौन है 37 साल की इल्तिजा..महबूबा मुफ्ती से खास कनेक्शन