इस 1 वजह से केजरीवाल को दामाद बनाने तैयार हो गए थे सुनीता के पापा
National Sep 13 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Facebook
Hindi
अरविंद केजरीवाल की बेल, वाइफ खुश
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI केस में बेल मिल गई है। पत्नी सुनीता केजरीवाल खुश हैं। उन्होंने मिठाई बांटकर पति के बेल मिलने के फैसले का स्वागत किया है
Image credits: Facebook
Hindi
अरविंद-सुनीता केजरीवाल की लव स्टोरी
अरविंद केजरीवाल हरियाणा के हिसार और सुनीता दिल्ली की रहने वाली हैं। दोनों की लव मैरिज हुई है। हालांकि, सुनीता को दिल की बात बताने में अरविंद केजरीवाल को करीब 4 महीने लग गए थे।
Image credits: X Twitter
Hindi
अरविंद केजरीवाल के लवस्टोरी की शुरुआत
अरविंद केजरीवाल IRS (इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज) ऑफिसर थे। उनकी और सुनीता केजरीवाल की लव स्टोरी की शुरुआत आईआरएस की ट्रेनिंग करते हुए ही हुई थी।
Image credits: X Twitter
Hindi
अरविंद-सुनीता केजरीवाल घंटों साथ बिताते
ट्रेनिंग के दौरान अरविंद-सुनीता दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों नागपुर एकेडमी में हर दिन घंटों साथ ही रहते थे लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं कर पा रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
अरविंद केजरीवाल ने कब बताई दिल की बात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब चार महीने तक मिलने के बाद एक दिन ट्रेनिंग एकेडमी के गार्डन में दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज कर दिया और लाइफ बिताने का फैसला किया।
Image credits: social media
Hindi
अरविंद-सुनीता केजरीवाल के रिश्ते पर फैमिली का रिएक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, अरविंद केजरीवाल और सुनीता एक ही जाति से आती हैं, इसलिए फैमिली को भी दोनों के रिलेशन को लेकर ऑब्जेक्शन नहीं रहा। दोनों के परिवार वालों इसके लिए मान गए।
Image credits: Facebook
Hindi
शादी के बाद दिल्ली आए अरविंद-सुनीता केजरीवाल
अगस्त 1994 में दोनों की सगाई हुई और नवंबर 1994 में दोनों ने शादी कर ली। 1995 में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अरविंद केजरीवाल और सुनीता दिल्ली आकर बस गए। एक बेटी-एक बेटा है।