राम मंदिर के सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहले दिन 16 जनवरी को दशाविद स्नान होगा।
17 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में स्थापित होने वाली मूर्ति आएगी।
18 जनवरी को सबसे गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृिका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा
19 जनवरी को अग्नि स्थापना, नवग्रह स्थापना और हवन
20 जनवरी को सरयू के पानी से राम मंदिर का गर्भ ग्रह पवित्र, वास्तु शांति पूजा
21 जनवरी को राम लला कि प्रतिमा का पवित्र स्नान कराया जाएगा।
22 जनवरी को इनकी प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना की जाएगी।
राम मंदिर निर्माण को लेकर दिन रात तैयारियां चल रही हैं। जल्द से जल्द मंदिर निर्माण का काम पूरा किया जा रहा है।
2024 के लिए भाजपा ने कसी कमर, टिकट वितरण के लिए क्राइटेरिया तय
जानें क्या है रिक्टर स्केल जिससे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता
CEO ने पूरी प्लानिंग से ली बेटे की जान, मरने से पहले छटपटा न सका मासूम
4 साल के बेटे को मारने वाली सुचना सेठ का क्वालिफिकेशन चौका देगा