Hindi

जानें क्या है रिक्टर स्केल जिससे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता

Hindi

अफगानिस्तान में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप

अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है। इसके झटके पाकिस्तान से लेकर जम्मू-कश्मीर और दिल्ली तक महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र 220 किलोमीटर गहराई में था। 

Image credits: Twitter
Hindi

रिक्टर स्केल से मापी जाती है भूकंप की तीव्रता

रिक्टर स्केल वह पैमाना है जिससे दुनियाभर में भूकंप की तीव्रता को मापा जाता है। इसे 1935 में चार्ल्स एफ. रिक्टर ने विकसित किया था। इससे भूकंप से निकलने वाली ऊर्जा को मापा जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

2.0 और 9.0 तीव्रता के बीच आते हैं भूकंप

रिक्टर स्केल ओपन-एंड है। अधिकांश भूकंप 2.0 - 9.0 तीव्रता के बीच आते हैं। 2.0 से कम तीव्रता के भूकंप लोगों को महसूस नहीं होते। 

Image credits: Freepik
Hindi

3.9 तीव्रता तक के भूकंप से नहीं होता नुकसान

2.0-2.9 तीव्रता के भूकंप को इंसान महसूस करते हैं। इससे शायद ही कभी नुकसान होता है। 3.0-3.9 तीव्रता के भूकंप को हल्का भूकंप माना जाता है। इससे शायद ही कभी महत्वपूर्ण नुकसान होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

4.0 से अधिक की तीव्रता के भूकंप से होता है नुकसान

4.0-4.9 तीव्रता के भूकंप को मध्यम माना जाता है। इससे घर के अंदर की वस्तुएं हिलने लगती हैं। खड़खड़ाहट की आवाजें भी आती हैं। इस भूकंप से बड़ी क्षति की संभावना नहीं होती।

Image credits: Freepik
Hindi

इमारतों को नुकसान पहुंचाता है 5.9 तीव्रता का भूकंप

5.0-5.9 तीव्रता को स्ट्रॉग भूकंप कहा जाता है। इससे इमारतों और अन्य संरचनाओं को नुकसान पहुंचता है।

Image credits: Freepik
Hindi

भीषण होते हैं 6.9 तीव्रता के भूकंप

6.0 - 6.9 तीव्रता के भूकंप को भीषण माना जाता है। इससे आबादी वाले क्षेत्रों में बहुत नुकसान होता है। हर साल करीब 100 भूकंप इस तरह के आते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

विनाशकारी होता है 7.0 तीव्रता का भूकंप

7.0 और इससे अधिक तीव्रता का भूकंप विनाशकारी होता है। इससे बड़े पैमाने पर नुकसान होता है। कई बार हजारों लोगों की जान जाती है। दुनियाभर में एक साल में ऐसे भूकंप 10-20 बार आते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

बेहद कम आते हैं 8 से 10 तीव्रता के भूकंप

8 से 10 तीव्रता के भूकंप साल में एक बार या इससे भी कम आते हैं। इससे बहुत अधिक नुकसान होता है। 10 से अधिक तीव्रता का भूकंप अभी तक रिकॉर्ड नहीं किया गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

भूकंप का केंद्र भी होता है महत्वपूर्ण

भूकंप से कितना नुकसान होगा यह तीव्रता के साथ ही इस बात पर भी निर्भर करता है कि उसके केंद्र की गहराई कितनी है और संबंधित जगह केंद्र से कितनी दूर है।

Image credits: Freepik
Hindi

अधिक गहराई में भूकंप आए तो कम होता है नुकसान

भूकंप बहुत अधिक गहराई में आता है तो जमीन पर नुकसान कम होता है। इसी तरह गहराई कम होने पर नुकसान अधिक होता है। भूकंप के केंद्र से दूरी बढ़ने के साथ नुकसान कम होने की संभावना रहती है।

Image credits: Freepik

CEO ने पूरी प्लानिंग से ली बेटे की जान, मरने से पहले छटपटा न सका मासूम

4 साल के बेटे को मारने वाली सुचना सेठ का क्वालिफिकेशन चौका देगा

Lakshadweep में टाटा ग्रुप बनाएगी दो रिसॉर्ट, मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं

Bilkis Bano Case: जानें क्यों बिलकिस बानो के घर चले पटाखे,SC की दो टूक