Hindi

अयोध्या में राम मंदिर का फिनिशिंग वर्क, जानें कितना काम हुआ-क्या बाकी

Hindi

चंपत राय ने शेयर की तस्वीरें

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के सचिव चंपत राय ने अयोध्या राम मंदिर के फिनिशिंग वर्क की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। अब डिजाइस को तराशने और संवारने का काम चल रहा है।

Image credits: x
Hindi

नृपेंद्र मिश्रा ने देखा काम

श्रीराम मंदिर कंट्रक्शन कमिटी के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने भी चल रहे काम का निरीक्षण किया है और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

Image credits: x
Hindi

जल्दबादी में नहीं होगा काम

नृपेंद्र मिश्रा ने साफ किया कि कोई भी काम जल्दबाजी में नहीं किया जा रहा है। इस दौरान निर्माण से जुड़े सीनियर अधिकारी और जिले के सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे।

Image credits: x
Hindi

तीन फेस में होगा निर्माण

नृपेंद्र मिश्र ने साफ किया है कि मंदिर के निर्माण का काम तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। फिलहाल पहले फेज का काम चल रहा है और उद्घाटन के बाद दूसरे फेज का काम होगा।

Image credits: social media
Hindi

पहला फेज कब होगा पूरा

मंदिर निर्माण कमिटी के चेयरमैन ने बताया कि पहले फेज का निर्माण कार्य  दिसंबर 2023 में पूरा कर लिया गया है। जबकि जबकि दूसरे फेज का काम जनवरी 2024 में पूरा हो जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

कब होगा पूरा निर्माण

नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि मंदिर निर्माण के तीसरे फेज में कॉम्पलेक्स का काम पूरा किया जाएगा। इसके बाद श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य कंप्लीट हो जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

सुरक्षा की विशेष व्यवस्था

अधिकारियों ने बताया कि वेलकम गेट और जन्मभूमि पथ का निर्माण जल्द पूरा होगा। इसके साथ ही सुरक्षा के सारे उपकरण इंस्टाल किए जाएंगे। मंदिर की अभूतपूर्व सुरक्षा होगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

16 जनवरी से उद्घाटन शुरूआत

राम मंदिर के उद्घाटन की शुरूआत 16 जनवरी से हो जाएगी। इस दौरान दसविध स्नान, विष्णु पूजा होगी। वहीं मंदिर परिसर में अनवरत वैदिक हवन पूजन का काम भी चल रहा है।

Image credits: social media
Hindi

22 जनवरी 2024 को उद्घाटन

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन किया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित देश-विदेश की हजारों जानी-मानी हस्तियां अयोध्या में मौजूद रहेंगी।

Image Credits: adobe stock