श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के सचिव चंपत राय ने अयोध्या राम मंदिर के फिनिशिंग वर्क की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। अब डिजाइस को तराशने और संवारने का काम चल रहा है।
श्रीराम मंदिर कंट्रक्शन कमिटी के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने भी चल रहे काम का निरीक्षण किया है और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
नृपेंद्र मिश्रा ने साफ किया कि कोई भी काम जल्दबाजी में नहीं किया जा रहा है। इस दौरान निर्माण से जुड़े सीनियर अधिकारी और जिले के सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे।
नृपेंद्र मिश्र ने साफ किया है कि मंदिर के निर्माण का काम तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। फिलहाल पहले फेज का काम चल रहा है और उद्घाटन के बाद दूसरे फेज का काम होगा।
मंदिर निर्माण कमिटी के चेयरमैन ने बताया कि पहले फेज का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 में पूरा कर लिया गया है। जबकि जबकि दूसरे फेज का काम जनवरी 2024 में पूरा हो जाएगा।
नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि मंदिर निर्माण के तीसरे फेज में कॉम्पलेक्स का काम पूरा किया जाएगा। इसके बाद श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य कंप्लीट हो जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि वेलकम गेट और जन्मभूमि पथ का निर्माण जल्द पूरा होगा। इसके साथ ही सुरक्षा के सारे उपकरण इंस्टाल किए जाएंगे। मंदिर की अभूतपूर्व सुरक्षा होगी।
राम मंदिर के उद्घाटन की शुरूआत 16 जनवरी से हो जाएगी। इस दौरान दसविध स्नान, विष्णु पूजा होगी। वहीं मंदिर परिसर में अनवरत वैदिक हवन पूजन का काम भी चल रहा है।
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन किया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित देश-विदेश की हजारों जानी-मानी हस्तियां अयोध्या में मौजूद रहेंगी।