Hindi

तीन नए आपराधिक कानून

संसद में भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक 2023 पास हो चुका है। राष्ट्रपति की मंजूरी से कानून बन गया।

Hindi

किस कानून की जगह कौन कानून?

अब IPC की जगह अब भारतीय न्याय संहिता अस्तित्व में आ गया तो CrPC की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और इंडियन एवीडेंस एक्ट की जगह अब भारतीय साक्ष्य अधिनियम कानून होगा।

Image credits: Our own
Hindi

सीआरपीसी की धाराओं में बढ़ोत्तरी

सीआरपीसी की धाराओं में बढ़ोतरी की गई है। पहले इसमें 484 धाराएं थीं लेकिन नए कानून में यह बढ़कर 531 हो जाएंगी।

Image credits: Our own
Hindi

आईपीसी में भी हुआ बदलाव

आईपीसी की 177 धाराओं में भी कुछ बदलाव हुए हैं। इसमें 9 नई धाराएं जोड़ी गई हैं। इसमें 39 सब सेक्शन भी जोड़े गए हैं। करीब 44 नए प्रोविजन भी शामिल किए गए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सात दिनों में अब ट्रॉयल हियरिंग

नये कानून में किसी भी आरोपी को याचिका दायर करने के लिए सिर्फ 7 दिन का समय मिलेगा। इतना ही नहीं, जज को इन 7 दिनों में हियरिंग करनी होगी।

Image credits: Our own
Hindi

120 दिन में ट्रॉयल

ट्रायल स्टार्ट करने के लिए मैक्सिमम समय 120 दिन होगा।

Image credits: Our own
Hindi

जुर्म कबूलने पर सजा कम

पूर्व में छूट का कोई नियम नहीं था। अब अपराध के 30 दिन के अंदर अगर कोई अपना जुर्म कबूल कर लेता है तो सजा कम हो सकती है।

Image credits: Our own
Hindi

ट्रॉयल में डॉक्यूमेंट पेश करने का टाइम फिक्स

ट्रायल के दौरान डॉक्यूमेंट पेश करने का टाइम भी फिक्स कर दिया है, अब 30 दिन के अंदर सभी डॉक्यूमेंट्स पेश करने होंगे।

Image credits: Our own

आसान होगा मां वैष्णो देवी का दर्शन, IRCTC लाया है विशेष टूर पैकेज

जनवरी से उड़ान भरेगा एयर इंडिया का एयरबस ए 350-900, ये है खास बात

कश्मीर में दहशत फैलाने के लिए लश्कर के एक और मुखौटे ने खोला मोर्चा

दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस है सूरत डायमंड बोर्स, जानें इसकी खास बातें