आसान हुआ मां वैष्णो देवी का दर्शन, IRCTC लाया है विशेष टूर पैकेज
National Dec 26 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
नए साल पर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने का सुनहरा मौका
नए साल पर मां वैष्णो देवी धाम के दर्शन करने की इच्छा रखने वालों के सुनरहा मौका है। कम पैसों में माता धाम के दर्शन करने जा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
आईआरसीटीसी की ओर से है विशेष पैकेज
आईआरसीटीसी की ओर से कम पैसों में मां वैष्णो देवी घुमाने का विशेष टूर पैकेज शुरू हुआ है। 30 दिसंबर से आईआरसीटीसी देवी धाम के लिए ये सुविधा शुरू कर रही है।
Image credits: social media
Hindi
माता वैष्णो देवी एक्स. दिल्ली
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम माता वैष्णोदेवी एक्स दिल्ली है। इसका पैकेज कोड NDR01W है। यह टूर पैकेज कुल 3 रात और 4 दिन का है।
Image credits: social media
Hindi
दिल्ली से पहले जम्मू रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में पहले आपको दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से जम्मू रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा। इस पैकेज में बीमा सुविधा भी दी जाती है।
Image credits: social media
Hindi
आईआरसीटीसी का टूर पैकेज रेट लिस्ट
आईआरसीटसी टूर पैकेज में अकेले व्यक्ति के लिए किराया 13,300 रुपये, दो लोगों के लिए 9670 रुपये और तीन लोगों के लिए किराया 8160 रुपये है।
Image credits: social medi
Hindi
यात्रियों को रेलवे की ओर से चाय-नाश्ता, फूड
आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों को टाइम टू टाइम चाय-नाश्ता, खाना आदि उपबल्ध कराया जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
होटल में ठहरने की बेहतर व्यवस्था
आईआरसीटीसी की ओ से यात्रियों के लिए होटल में ठहरने की बेहतर व्यवस्था होगी।