Hindi

साल का सबसे खतरनाक फोटोशूट, देखें महिला टीचर-स्टूडेंट की शॉकिंग PHOTOS

Hindi

महिला टीचर-स्टूडेंट फोटोशूट

कर्नाटक की एक महिला टीचर और स्टूडेंट का फोटोशूट इंटरनेट पर वायरल हो गया है। जिसने भी यह तस्वीरें देखीं वह शॉक्ड रह गया। दोनों की पहचान को छुपाया गया है।

Image credits: x
Hindi

सरकारी स्कूल की महिला टीचर

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महिला टीचर कर्नाटक के मुरूगमल्ला के सरकारी स्कूल में पढ़ाती है। जबकि स्टूडेंट 10वीं क्लास का विद्यार्थी बताया जा रहा है।

Image credits: x
Hindi

कैसी है टीचर-स्टूडेंट की फोटो

कर्नाटक की टीचर और स्टूडेंट की तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, उसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं और चूम भी रहे हैं।

Image credits: x
Hindi

स्टूडेंट ने टीचर को गोद में उठाया

फोटो में यह भी दिखाई दे रहा है कि किशोर स्टूडेंट ने महिला टीचर को गोद में उठा लिया है और बार-बार किस कर रहा है। इतना ही नहीं महिला टीचर भी खुश दिखाई दे रही है।

Image credits: x
Hindi

किसने पोस्ट की तस्वीरें

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह तस्वीरें अमित सिंह राजावत नाम के यूजर ने पोस्ट की हैं। यूजर ने इन तस्वीरों का कोलॉज बनाया और दोनों के चेहरे ब्लर कर दिए हैं।

Image credits: x
Hindi

पहचान छिपाकर की गई पोस्ट

सोशल मीडिया यूजर ने महिला टीचर और स्टूडेंट की पहचान न होने के लिए दोनों के चेहरे ब्लर कर दिए हैं। लेकिन साथ ही लिखा कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है।

Image credits: x
Hindi

परिवार जनों ने की शिकायत

पोस्ट में यह भी बताया गया है कि स्टूडेंट के परिवार वालों ने ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से महिला टीचर की शिकायत की है। फिलहाल महिला टीचर के इस व्यवहार की जांच की जा रही है।

Image credits: x

देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस: अयोध्या से हरी झंड़ी दिखांएगे पीएम

Year Ender 2023: पुराने आपराधिक कानून भी हुए अतीत

आसान होगा मां वैष्णो देवी का दर्शन, IRCTC लाया है विशेष टूर पैकेज

जनवरी से उड़ान भरेगा एयर इंडिया का एयरबस ए 350-900, ये है खास बात