साल का सबसे खतरनाक फोटोशूट, देखें महिला टीचर-स्टूडेंट की शॉकिंग PHOTOS
National Dec 30 2023
Author: Manoj Kumar Image Credits:x
Hindi
महिला टीचर-स्टूडेंट फोटोशूट
कर्नाटक की एक महिला टीचर और स्टूडेंट का फोटोशूट इंटरनेट पर वायरल हो गया है। जिसने भी यह तस्वीरें देखीं वह शॉक्ड रह गया। दोनों की पहचान को छुपाया गया है।
Image credits: x
Hindi
सरकारी स्कूल की महिला टीचर
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महिला टीचर कर्नाटक के मुरूगमल्ला के सरकारी स्कूल में पढ़ाती है। जबकि स्टूडेंट 10वीं क्लास का विद्यार्थी बताया जा रहा है।
Image credits: x
Hindi
कैसी है टीचर-स्टूडेंट की फोटो
कर्नाटक की टीचर और स्टूडेंट की तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, उसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं और चूम भी रहे हैं।
Image credits: x
Hindi
स्टूडेंट ने टीचर को गोद में उठाया
फोटो में यह भी दिखाई दे रहा है कि किशोर स्टूडेंट ने महिला टीचर को गोद में उठा लिया है और बार-बार किस कर रहा है। इतना ही नहीं महिला टीचर भी खुश दिखाई दे रही है।
Image credits: x
Hindi
किसने पोस्ट की तस्वीरें
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह तस्वीरें अमित सिंह राजावत नाम के यूजर ने पोस्ट की हैं। यूजर ने इन तस्वीरों का कोलॉज बनाया और दोनों के चेहरे ब्लर कर दिए हैं।
Image credits: x
Hindi
पहचान छिपाकर की गई पोस्ट
सोशल मीडिया यूजर ने महिला टीचर और स्टूडेंट की पहचान न होने के लिए दोनों के चेहरे ब्लर कर दिए हैं। लेकिन साथ ही लिखा कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है।
Image credits: x
Hindi
परिवार जनों ने की शिकायत
पोस्ट में यह भी बताया गया है कि स्टूडेंट के परिवार वालों ने ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से महिला टीचर की शिकायत की है। फिलहाल महिला टीचर के इस व्यवहार की जांच की जा रही है।