ये हैं ऋषिकेश की बेस्ट जगहें, 300 में गंगा किनारे लग्जरी स्टे का मजा
उत्तराखंड का ऋषिकेश एक मशहूर एडवेंचर टूरिस्ट स्पॉट है। यहां हर साल हजारों लोग शांति, रोमांच या गंगा किनारे ध्यान के लिए आते हैं।
National May 19 2025
Author: Swati Kumari Image Credits:social media
Hindi
कम बजट में डोरमेट्री एक बढ़िया विकल्प
कम बजट में ठहरने के लिए डोरमेट्री एक बढ़िया विकल्प है, जो सस्ता और सुविधाजनक होता है।
Image credits: social media
Hindi
Live Free Hostel
ऋषिकेश के तपोवन में स्थित Live Free Hostel बैकपैकर्स के बीच काफी पसंद किया जाता है। यहां ₹300-₹400 प्रति रात में आरामदायक डोरमेट्री मिलती है।
Image credits: social media
Hindi
Shiv Shakti Hostel
लक्ष्मण झूला के पास Shiv Shakti Hostel साफ-सुथरा और शांत माहौल वाला हॉस्टल है। इसका सुंदर इंटीरियर और सामूहिक इवेंट्स यात्रियों को घर जैसा अनुभव देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
Skyard Rishikesh
Skyard Rishikesh 500 से शुरू होने वाली डोरमेट्री है जहां कैफे, योग सेशन, लाइव म्यूज़िक और ओपन टैरेस जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
Image credits: social media
Hindi
Bunk Stay Rishikesh
कम बजट वालों के लिए Bunk Stay Rishikesh बढ़िया विकल्प है। 300–350 में साफ-सुथरी, सुरक्षित और घाटों के पास सुविधा मिलती है।