Hindi

ये हैं ऋषिकेश की बेस्ट जगहें, 300 में गंगा किनारे लग्जरी स्टे का मजा

उत्तराखंड का ऋषिकेश एक मशहूर एडवेंचर टूरिस्ट स्पॉट है। यहां हर साल हजारों लोग शांति, रोमांच या गंगा किनारे ध्यान के लिए आते हैं।

Hindi

कम बजट में डोरमेट्री एक बढ़िया विकल्प

कम बजट में ठहरने के लिए डोरमेट्री एक बढ़िया विकल्प है, जो सस्ता और सुविधाजनक होता है।

Image credits: social media
Hindi

Live Free Hostel

ऋषिकेश के तपोवन में स्थित Live Free Hostel बैकपैकर्स के बीच काफी पसंद किया जाता है। यहां ₹300-₹400 प्रति रात में आरामदायक डोरमेट्री मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

Shiv Shakti Hostel

लक्ष्मण झूला के पास Shiv Shakti Hostel साफ-सुथरा और शांत माहौल वाला हॉस्टल है। इसका सुंदर इंटीरियर और सामूहिक इवेंट्स यात्रियों को घर जैसा अनुभव देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

Skyard Rishikesh

Skyard Rishikesh 500 से शुरू होने वाली डोरमेट्री है जहां कैफे, योग सेशन, लाइव म्यूज़िक और ओपन टैरेस जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Image credits: social media
Hindi

Bunk Stay Rishikesh

कम बजट वालों के लिए Bunk Stay Rishikesh बढ़िया विकल्प है। 300–350 में साफ-सुथरी, सुरक्षित और घाटों के पास सुविधा मिलती है।

Image credits: social media

मामूली ब्लॉगर ज्योति पर ISI की कृपा, CM मरियम का दिलाया इंटरव्यू

सोफिया कुरैशी के बाद व्योमिका सिंह की जाती को लेकर क्यों उठ रह सवाल?

ये हैं दुनिया के 9 सबसे जहरीले बिच्छू, डंक मार दे तो दिखते हैं यमराज

ISRO का कमाल: PSLV-C61 से EOS-09 लॉन्च, जानिए इस मिशन की खूबियां